नीदरलैंड की टीम ने आज Dharamshala एचपीसीए ग्राउंड में अभ्यास किया I नीदरलैंड की टीम बीते 11 अक्टूबर को ही धर्मशाला पंहुच चुकी है। नीदरलैंड की टीम ने आज पहली बार स्टेडियम पंहुचकर नेट प्रैक्टिस कर धर्मशाला की पिच का भी जायजा लिया। नीदरलैंड के खिलाड़ियों ने करीब तीन घंटे तक नैट पर पसीना बहाया। इस दौरान बल्लेबाजों और गेंदबाजों ने खूब अभ्यास किया। गौर हो कि यह दोनों टीमें 17 अक्टूबर को धर्मशाला में आमने सामने होंगी। दक्षिण अफ्रीका की टीम विश्व कप में शानदार प्रदर्शन कर रही है
तथा अभी तक खेले दोनों मैच बड़े मार्जन से जीत चुकी है। दक्षिण अफ्रीका ने अपने पहले मैच में श्रीलंका को 102 रनों से हराया है जबकि दूसरे लीग मैच में बीते दिन Australia को 134 रनों से हराकर विश्व कप में अभी तक सबसे बड़ी मात दी है। अपने शानदार प्रदर्शन की बदौलत दक्षिण अफ्रीका की टीम टेबल प्वाइंट में शीर्ष पर है। उधर नीदरलैंड की टीम अपने दोनों मैच हारकर आठवें स्थान पर है।