र्ल्ड कप में बांग्लादेश और अफगानिस्तान के बीच मैच खेला गया. जहां बांग्लादेश ने शानदार खेल दिखाते हुए 6 विकेट से जीता हासिल की. इसके साथ ही टीम ने टूर्नामेंट में जीत का बिगुल बजा दिया है. मुकाबले में बांग्लादेश ने टॉस जीतकर गेंदबाज़ी चुनी. पहले बल्लेबाज़ी करने उतरी अफगानिस्तान की टीम 37.2 ओवर में 156 रनों पर ऑलआउट हो गई. जवाब में बांग्लादेश ने 34.4 ओवर में लक्ष्य को बीट करते हुए जीत हासिल की.
मुकाबले में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी अफगानिस्तान टीम की शुरुआत अच्छी रही. टीम की ओर से गुरबाज ने 47 और इब्राहिम ने 22 रन बनाये. इसके बाद टीम की कमान संभालने आये रहमत और शाहिदी उम्मीदों पर खरा नहीं उतर सके और दोनों ही प्लेयर्स 18-18 के स्कोर पर आउट हो गये. अज़मतुल्लाह 22 रन बनाकर पवेलिय़न की ओर लौट गये. इसके अलावा टीम के 6 बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा भी पार नहीं कर सकें. और टीम 156 के स्कोर पर ही ढ़ेर हो गयी. जवाब में शाकिब और मेहदी ने 3-3 सफलता अपने नाम की. जबकि इस्लाम ने 2 विकेट चटकाएं.
जवाब में लक्ष्य का पीछा करने उतरी बांग्लादेश की टीम की ओर से सर्वाधिक रन नजमुल ने 83 में 59 रन बनाये. जिसमें 3 चौके और 1 छक्के शामिल रहे. मेहदी हसन ने 73 गेंद में 57 रन बनाये. जिसमें 5 चौके शामिल है. इसके अलावा कप्तान शाकिब मे 14 और लिट्टन दास ने 13 रन बनाये. इस तरह टीम 34.4 ओवर में ही लक्ष्य को हासिल करने में सफल रही