आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप मैच को लेकर आज नीदरलैंड की टीम धर्मशाला पहुंची । एयरपोर्ट से नीदरलैंड के खिलाड़ियों को लग्जरी वाहनों में सुरक्षा घेरे के बीच धर्मशाला लाया गया। करीब 3:20 पर नीदरलैंड टीम धर्मशाला पहुंच गई। एचपीसीए के पदाधिकारियों ने नीदरलैंड के खिलाड़ियों को टोपी तथा मफलर भेंट कर टीम के खिलाड़ियों का स्वागत किया। अपने पहले मैच में न्यूजीलैंड से एक मैच हार चुकी नीदरलैंड की टीम अब दक्षिण अफ्रीका से 17 अक्तूबर को एचपीसीए के घर्मशाला स्टेडियम में होने वाले मैच में भिड़ेगी। इस दौरान एचपीसीए के पदाधिकारियों ने नीदरलैंड के खिलाड़ियों को टोपी तथा मफलर भेंट कर टीम के खिलाड़ियों का स्वागत किया।
बता दें, धर्मशाला में हो रहे विश्व कप 2023 के मुकाबलों को लेकर 8 देशों की टीमें यहां क्रिकेट के 5 मुकाबलों में भिड़ेंगी. इसमें पहले अफगानिस्तान, बांग्लादेश और इंग्लैंड के बाद चौथी टीम बन गई है नीदरलैंड. टीम सुबह 10 बजे स्टेडियम में अभ्यास करेगी और 17 अक्टूबर को दक्षिण अफ्रीका की टीम से विश्व कप का मुकाबला खेलेगी ।