सिद्धिविनायक टाइम्स शिमला। धर्मशाला/कांगड़ा: धर्मशाला से चंडीगढ़ जा रही हिमाचल पथ परिवहन निगम (HRTC) की वोल्वो बस शुक्रवार को धालियारा के समीप अचानक तकनीकी खराबी के कारण रास्ते में ही रुक गई, जिससे यात्रियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा। जानकारी के अनुसार बस खराब होने की सूचना तुरंत निगम अधिकारियों को दी गई, लेकिन वैकल्पिक बस के पहुंचने में ढाई घंटे से अधिक का समय लग गया। इस दौरान बस में सवार सेना के जवान, छात्र और दफ्तर जाने वाले कर्मचारी असुविधा में फंसे रहे।
यह भी पढ़ें: https://sidhivinayaktimes.com/horticulture-district-plan-approved-in-kullu-focus-on-boosting-farmers-inco/
यात्रियों का कहना है कि लंबे इंतजार के कारण उनकी जरूरी ड्यूटी और कामकाज प्रभावित हुआ। खबर लिखे जाने तक मौके पर नई बस नहीं पहुंच पाई थी, जिससे यात्रियों में नाराजगी देखी गई। यात्रियों ने निगम से मांग की है कि इस व्यस्त रूट पर बसों की नियमित तकनीकी जांच और त्वरित वैकल्पिक व्यवस्था सुनिश्चित की जाए, ताकि भविष्य में ऐसी स्थिति से बचा जा सके।





















