प्रदेश भाजपा प्रवक्ता संजय शर्मा ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता व प्रदेश के पूर्व Chief Minister प्रेम कुमार धूमल से कांग्रेस के नेता व पूर्व केंद्रीय मंत्री जय राम रमेश द्वारा कोर्ट के बाहर बिना शर्त मानहानि मुकद्मे में माफी मांगना यह दिखलाता है कि सत्ता के लिए कांग्रेस किस हद तक गिर सकती है I
दरअसल कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने दो अगस्त, 2015 को दिल्ली में पत्रकार वार्ता में पूर्व मुख्यमंत्री प्रेम कुमार धूमल और केंद्रीय अनुराग ठाकुर पर आरोप लगाए थे. आरोपों में कहा था कि धर्मशाला क्रिकेट स्टेडियम के लिए इन दोनों नेताओं ने जमीन हथियाई और इससे प्रदेश को करीब 100 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ. कांग्रेस नेता ने धर्मशाला में हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम के बारे में धूमल और उनके परिवार पर तथ्यहीन आरोप लगाए थे. उस समय अनुराग ठाकुर एचपीसीए के अध्यक्ष थे I
संजय शर्मा ने कहा कि भाजपा के नेताओं को अपशब्द बोलना कांग्रेस के नेताओं की आदत है। यहां तक की यूपीए की अध्यक्षा श्रीमती सोनिया गांधी ने नरेंद्र मोदी को मौत का सौदागर तक कहा।