सिद्धविनायक टाइम्स शिमला। हिमाचल प्रदेश में नशे और अपराध नियंत्रण को और अधिक प्रभावी बनाने के उद्देश्य से मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविन्द्र सिंह सुक्खू ने प्रदेश सचिवालय से पुलिस विभाग के 18 अत्याधुनिक एंटी-चिट्टा और पैट्रोल वाहनों को झंडी दिखाकर रवाना किया। इनमें 12 एंटी-चिट्टा वाहन, चार एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग वाहन और दो बचाव एंबुलेंस शामिल हैं। मुख्यमंत्री ने इस अवसर पर कहा कि नशे के खिलाफ लड़ाई में तकनीक की भूमिका अत्यंत महत्वपूर्ण है और सरकार पुलिस बल को स्मार्ट उपकरणों, डिजिटल निगरानी प्रणालियों और उन्नत संचार साधनों से लैस कर रही है, ताकि अपराध पर त्वरित और प्रभावी नियंत्रण सुनिश्चित किया जा सके।
यह भी पढ़ें: https://sidhivinayaktimes.com/sirmaur-bus-tragedydead-deputy-cm-mourns/
सुक्खू ने बताया कि इन नए वाहनों के जरिए न केवल नशा तस्करी को रोकने में मदद मिलेगी, बल्कि गश्त और त्वरित प्रतिक्रिया की क्षमता भी बढ़ेगी। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार का उद्देश्य एक तकनीक-सक्षम, उत्तरदायी और जन-हितैषी पुलिस व्यवस्था स्थापित करना है। इसके साथ ही उन्होंने बताया कि हिमाचल प्रदेश ने सीसीटीएनएस और आईसीजेएस में अपनी श्रेणी में पहला स्थान हासिल किया है, जबकि यौन अपराधों की जांच की निगरानी प्रणाली में अनुपालन दर 93 प्रतिशत से अधिक रही। मुख्यमंत्री ने कहा कि पुलिस बल का मनोबल और कार्यक्षमता बढ़ाने के लिए पिछले वर्ष में कई पदोन्नतियां दी गई हैं, जिससे नेतृत्व क्षमता भी मजबूत हुई है। इस अवसर पर पुलिस महानिदेशक अशोक तिवारी और वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे।





















