हरियाणा के जींद में शनिवार सुबह एक भीषण सड़क हादसे में 8 लोगों की मौत हो गई, जबकि 25 घायल भी हुए हैं। हादसे की वजह भारी बारिश में दृश्यता का प्रभावित होने को बताया जा रहा है, जिसके चलते एक जीप और रोडवेज की बस में आमने-सामने की टक्कर हो गई। इस हादसे में टक्कर इतनी भयानक थी कि मारे गए लोगों की लाशें जीप के अंदर ही फंस गई। आसपास के लोगों ने कड़ी मशक्कत के बाद मृतकों के शवों और घायल लोगों को क्षतिग्रस्त वाहनों से निकालकर जींद के समान्य अस्पताल पहुंचाया। यहां से गंभीर रूप से घायल हुए 7 लोगों को रोहतक स्थित पीजीआईएमएस रैफर करना पड़ा। दूसरी ओर स्थानीय पुलिस हादसे की जांच में जुटी हुई है। हालांकि पुलिस की तरफ से हादसे के कारण के बारे में फिलहाल कोई पुष्टि नहीं की गई है, लेकिन सूत्रों से पता चला है कि तेज बारिश में सामने कुछ दिखाई नहीं देने के कारण यह हादसा हुआ है।