पूर्व मुख्यमंत्री एवं पूर्व केन्द्रीय मंत्री शान्ता कुमार ने कहा कि बड़े सौभाग्य की बात है कि महामहिम राष्ट्रपति महोदया जी हिमाचल प्रदेश में पधार रही है। इससे भी अधिक एक और सौभाग्य की बात है कि वे 6 मई, 2024 को केन्द्रीय विश्वविद्यालय, धर्मशाला में दीक्षान्त समारोह में शामिल होगी।
उन्होंने कहा यह समाचार पढ़ कर हिमाचल के लोगों के दिलों में एक कांटा चुभ रहा होगा कि जिस विश्वविद्यालय का दीक्षान्त समारोह हो रहा है उसके भवन का निर्माण 12 वर्षो से रुका हुआ है। इसलिए रूका है क्योंकि हिमाचल सरकार उसके लिए अपने हिस्से का 30 करोड़ रू० जमा नही करवा रही। पूरा धन केन्द्र से स्वीकार हो गया है। यह पीड़ा और भी अधिक बढ़ जाती है जब यह सोचते है कि इसी विश्वविद्यालय के देहरा के भवन के लिए धन दिया जा चुका है उसका काम शुरू हो गया है। कांगड़ा जिला के साथ यह सौतेला व्यवहार हो रहा है।
शान्ता कुमार ने मुख्यमंत्री श्री सुखविन्द्र सिंह सुक्खू जी से विशेष आग्रह किया है कि राष्ट्रपति महोदया जी से आने से पहले पहले वे भवन के लिए 30 करोड़ रू० दे दें और दीक्षान्त भाषण के तुरन्त बाद भवन का काम शुरू करवा दे। यह महत्वपूर्ण काम करने के लिए यही सबसे अच्छा समय होगा।