चंबा
चंबा के पांगी उपमंडल में रविवार को ईवीएम व वीवीपैट मशीनों को वायुसेना हेलीकाप्टर के जरिए जिला मुख्यालय पहुँचया गया। हेलीपैड से पुलिस के कडे पहरे के बीच इन मशीनों को सरोल के पोलटेक्नीकल कॉलेज में स्थापित स्ट्रांग रूम में सुरक्षित रख दिया गया है। रविवार को पांगी एसडीएम रमन घरसंगी की देखरेख में चंबा लाया गया। चंबा हेलीपैड पर इन मशीनों को चैपर से उतारने के बाद वाहन के जरिए सरोल भेजा गया।
जानकारी के अनुसार लोकसभा चुनावों को लेकर चंबा जिला की पांचों विस सीटों में संपन्न मतदान प्रक्रिया के बाद मतों की गिनती कार्य चार जून को पोलटेक्नीकल कॉलेज सरोल में किया जाएगा। इसके लिए जिला के तमाम हल्कों से ईवीएम व वीवी पैट मशीनों को सरोल स्थित स्ट्रांग रूम में सुरक्षित रखा गया है। चुराह व चंबा की ईवीएम व वीवीपैट मशीनें रात्रि में ही स्ट्रांग रूम में सील कर दी गई थी, जबकि भरमौर, डलहौजी व भटियात की ईवीएम को रविवार सुबह वाहन के जरिए चंबा लाया गया है। भरमौर हल्के दूरस्थ पांगी से ईवीएम व वीवी पैट मशीनों को हेलीकाप्टर के जरिए चंबा पहुंचाय गया है।