जिला कांगड़ा के जिला मुख्यालय धर्मशाला में शुक्रवार को हिमाचल प्रदेश राज्य विद्युत बोर्ड तकनीकी कर्मचारी संघ जिला कांगड़ा द्वारा मुख्य अभियंता (परिचालक) वृत कांगड़ा स्थित धर्मशाला के कार्यलय के प्रांगण में एक गेट मीटिंग का आयोजन किया गया इस अवसर पर विशेष रूप से हिमाचल प्रदेश राज्य विद्युत बोर्ड तकनीकी कर्मचारी संघ के प्रदेश अध्यक्ष लक्ष्मण कापटा उपस्थित रहे इसके अतिरिक्त जिला के समस्त पदाधिकारी, भारी संख्या में तकनीकी कर्मचारी और पेंशनर भी उपस्थित रहे मौके पर मौजूद फील्ड ब तकनीकी कर्मचारीयों ने सरकार और प्रबंधन भर के खिलाफ जोरदार नारेबाजी करके अपना रोष व्यक्त किया।
इस अवसर पर कर्मचारियों को संबोधित करते हुए प्रदेश अध्यक्ष ने बिजली बोर्ड की बदहाली के लिए प्रदेश सरकार और बोर्ड प्रबंधन को जिम्मेदार ठहराया उन्होंने कहा कि बिजली बोर्ड सरकार का कमाऊं पुत्र होता था परंतु सरकार और बिजली बोर्ड प्रबंधन की संवेदनहीनता की वजह से आज बिजली बोर्ड बदहाली के आंसू रो रहा है उन्होंने सरकार और बोर्ड प्रबंधन से मांग की हैकि कर्मचारियों और पेंशनरों के वेतन और भत्ते तत्काल प्रभाव से जारी की जाए और भविष्य में ऐसी रूपरेखा बनाई जाए कि कभी भी कर्मचारी और पेंशनरों को वेतन और पेंशन के लिए सड़को पर ना आना पड़े उन्होंने इस बात पर भी रोष व्यक्त किया बोर्ड के कर्मचारी प्रदेश सरकार और बोर्ड प्रबंधन से पुरानी पेंशन बहाली की आस लगाए बैठे थे परंतु आज वेतन और पेंशन के लाले पड़ गए हैं उन्होंने मांग की है कि बिना विलंब के ओल्ड पेंशन बहाल की जाएं उन्होंने इस बात को भी रेखांकित किया जब प्रदेश सरकार की वित्तीय स्थिति ठीक नहीं है तो क्यों 125 यूनिट मुफ्त बिजली को जारी रखा गया है भारी संख्या में मौजूद तकनीकी कर्मचारियों ने एकमत में 125 यूनिट मुफ्त बिजली को बंद करने की सरकार से मांग की इस अवसर पर विद्युत मंडल नूरपुर के वरिष्ट अधिशासी अभियंता ई. विकास ठाकुर और पेंशनर यूनियन की ओर से देशराज जी ने कर्मचारियों को संबोधित किया।