सिद्धिविनायक टाइम्स शिमला। केलांग में जिला प्रशासन ने भारी हिमपात की आशंका के मद्देनजर लाहौल और उदयपुर उपमंडलों में सभी शैक्षणिक संस्थानों को 27 जनवरी को आधे दिन और 28 जनवरी को पूरे दिन के लिए बंद रखने का आदेश जारी किया है। कार्यवाहक उपायुक्त एवं जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण की अध्यक्ष कुनिका एकर्स ने बताया कि IMD, शिमला द्वारा जारी चेतावनी के अनुसार इन क्षेत्रों में भारी से बहुत भारी बर्फबारी की संभावना है, जिसके चलते सड़कों के बंद होने और विद्यार्थियों की आवाजाही असुरक्षित होने की आशंका जताई गई है।
यह भी पढ़ें:https://sidhivinayaktimes.com/education-minister-meets-kullu-delegation-assures-actionissues/
इसलिए जिला प्रशासन ने आपदा प्रबंधन अधिनियम, 2005 की धारा 34 के तहत यह निर्णय लिया है। आदेश के तहत सरकारी और निजी स्कूल, कॉलेज, ITI, पॉलिटेक्निक और आंगनवाड़ी केंद्र सभी शामिल हैं। प्रशासन ने संबंधित विभागों और संस्थानों को आदेशों का सख्ती से पालन सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं और आम जनता से अपील की है कि वे मौसम संबंधी सलाह का पालन करें और अनावश्यक यात्रा से बचें।
















