सिद्धिविनायक टाइम्स शिमला। कुल्लू जिले के चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों के प्रतिनिधिमंडल ने वरिष्ठ उपाध्यक्ष राम सिंह की अध्यक्षता में शिक्षा मंत्री रोहित ठाकुर से मुलाकात कर अपनी विभिन्न मांगों को रखा। प्रतिनिधिमंडल ने मुख्य रूप से सेवानिवृत्ति की आयु 58 वर्ष से बढ़ाकर 60 वर्ष करने, लिपिक पदों से वंचित 38 कर्मचारियों को एलडीआर के तहत कोटा बढ़ाकर शीघ्र पदोन्नत करने और लंबित पदोन्नति प्रक्रिया को तेज करने की मांग की। साथ ही उन्होंने 18 वर्ष से अधिक समय तक अंशकालिक तथा दैनिक वेतनभोगी के रूप में काम करने वाले कर्मचारियों के वेतन भुगतान और नियमितीकरण नीति की अनदेखी पर चिंता जताई, खासकर मिड-डे-मील कर्मचारियों का उल्लेख करते हुए कहा कि कई वर्षों से सेवाएं देने के बाद भी उन्हें वेतन और नियमितीकरण नहीं मिला है।
यह भी पढ़ें:https://sidhivinayaktimes.com/fta-will-boost-exports-employment-and-viksit-bhakashyap/
प्रतिनिधिमंडल ने रात्रि सेवा के दौरान सुरक्षा व्यवस्था और आवश्यक उपकरण उपलब्ध करवाने की भी मांग की। इस अवसर पर शिक्षा मंत्री ने सभी मुद्दों पर विचार करने और शीघ्र समाधान के आश्वासन के साथ कहा कि संबंधित कार्रवाई जल्द पूरी की जाएगी। बैठक में राम लाल, नंदलाल, नरेश, मोहन लाल सहित कई कर्मचारी मौजूद रहे

















