सिद्धिविनायक टाइम्स ब्यूरो
बद्दी। दून विधायक चौधरी राम कुमार ने पट्टा महलोग सामुदायिक केंद्र में वर्धमान ग्रुप द्वारा आयोजित निःशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर का शुभारंभ किया। पहाड़ी क्षेत्र में डॉक्टर की नियमित उपलब्धता न होने से जूझ रहे ग्रामीणों के लिए यह शिविर बड़ी राहत लेकर आया, जहां सुबह से शाम तक मरीजों की लंबी कतारें लगी रहीं।
दिनभर में करीब 450 मरीजों की जांच की गई और सभी को निःशुल्क दवाइयां उपलब्ध करवाई गईं। शिविर में कैंसर जांच, नेत्र परीक्षण रक्तचाप एवं शुगर टेस्ट सहित सामान्य स्वास्थ्य परामर्श जैसी सेवाएं प्रदान की गईं। साथ ही ग्रामीणों को निवारक स्वास्थ्य सेवा के महत्व को लेकर जागरूक भी किया गया।
शिविर का शुभारंभ करते हुए विधायक चौधरी राम कुमार ने कहा कि स्वास्थ्य को प्राथमिकता दें और ऐसे आयोजनों का भरपूर लाभ उठाएं, क्योंकि स्वस्थ समाज ही विकास की मजबूत नींव है। उन्होंने मौके पर ग्रामीणों की समस्याएं सुनकर शीघ्र समाधान का भरोसा भी दिलाया।
वर्धमान समूह की ओर से यह पहल सामुदायिक स्वास्थ्य को मजबूती देने की दिशा में उठाया गया महत्वपूर्ण कदम मानी जा रही है। समूह के प्रतिनिधि आईएमजेएस सिद्धू ने कहा कि यह शिविर लोगों की भलाई और निवारक स्वास्थ्य देखभाल को बढ़ावा देने के उनके निरंतर प्रयासों का हिस्सा है। उन्होंने बताया कि स्थायी प्रगति लोगों की भलाई से ही शुरू होती है। हमारा प्रयास है कि गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सेवाएं पहाड़ी क्षेत्रों तक पहुंचें और जमीनी स्तर पर स्वास्थ्य जागरूकता की संस्कृति विकसित हो। यह स्वास्थ्य शिविर न केवल ग्रामीणों के लिए राहत साबित हुआ, बल्कि उद्योग, सामाजिक संगठनों और जनप्रतिनिधियों के संयुक्त प्रयास से यह संदेश भी दिया कि सामूहिक पहल से ही पहाड़ी क्षेत्रों की स्वास्थ्य चुनौतियों को प्रभावी ढंग से हल किया जा सकता है।




















