बिलासपुर।
रुडसेटी की राष्ट्रीय अकादमी बंगलुरू की ओर से 16 जुलाई से 19 जुलाई तक यूको ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान बिलासपुर में इन संस्थानों में प्रशिक्षण देने वाले प्रशिक्षकों के लिए डोमेन कौशल प्रशिक्षण के चौथे चरण का आयोजन कर रहा है। प्रशिक्षण शिविर में पूरे प्रदेश के लगभग 200 प्रशिक्षकों की परीक्षा ली जाएगी। प्रशिक्षण कार्यक्रम की शुरुआत 16 जुलाई को बिलासपुर के जिलाधीश आबिद हुसैन सादिक करेंगे तथा इसमें रुडसेटी की राष्ट्रीय अकादमी से भी अधिकारी भाग लेंगे।
आरसेटी की राज्य कंट्रोलर डॉ अम्बिका साहू ने बताया कि चार दिवसीय इस कार्यक्रम में प्रथम व द्वितीय दिवस मोमबत्ती बनाना, ब्यूटी पार्लर, महिलाओं के लिए सिलाई, वस्त्र चित्रकला आदि के प्रशिक्षकों की परीक्षा होगी। तीसरे व चौथे दिन ट्रेवल एन्ड टूरिस्ट गाइड, पापड़ आचार, मसाला पाउडर, फ़ास्ट फ़ूड, डेयरी फार्मिंग, व्यावसायिक फूलों की खेती, कृषि उद्यमी, मशरूम की खेती, मुर्गी पालन, मौन पालन, रेशम कीट पालन के अलावा अन्य कई कार्यकलापों के प्रशिक्षकों की परीक्षा होगी।
उन्होंने कहा कि यह परीक्षा ऑनलाइन आयोजित की जाएगी जो 200 नम्बरों की होगी। इसमें से 100 नम्बर ज्ञान परीक्षा के होंगे, 50 नम्बर पावर प्वाइंट प्रेजेंटेशन के होंगे और 50 नम्बर का साक्षात्कार होगा। कुल 200 नम्बरों में से 160 नम्बर लेने वाला ही उत्तीर्ण माना जाएगा। 90 प्रतिशत से ऊपर वाले प्रशिक्षक को ग्रेड 1 और 80 प्रतिशत से ऊपर वाले को ग्रेड 2 दिया जाएगा।
इन सभी प्रशिक्षकों का साक्षात्कार अपने विषय में विशेषज्ञ द्वारा लिया जाएगा, जिसमें औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान, कृषि विभाग, उद्यान विभाग, पशुपालन विभाग के विशेषज्ञ भाग लेंगे। जो भी यह परीक्षा पास करेगा वह पूरे देश के किसी भी ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान में प्रशिक्षण देने के लिए पात्र होगा। इस समय हिमाचल प्रदेश के दस जिलों में यह प्रशिक्षण संस्थान स्वरोजगार के लिए ग्रामीण युवाओं को विभिन्न गतिविधियों में प्रशिक्षण प्रदान कर रहे हैं।