पर्यटन के ऑफ सीजन के चलते जुलाई से बंद धर्मशाला-चंडीगढ़ हवाई सेवा अब एक की बजाय 22 सितंबर से शुरू होगी। पहली सितंबर से शुरू होने वाली इस फ्लाइट का लोग पिछले डेढ़ माह से इंतजार कर रहे थे। लेकिन विमानन कंपनी ने एक बार फिर फ्लाइट के शेड्यूल में बदलाव किया है। ऑनलाइन बुकिंग साइट के अनुसार धर्मशाला से चंडीगढ़ रूट पर चलने वाली फ्लाइट सुबह 9.45 बजे गगल तो 10.55 बजे चंडीगढ़ से धर्मशाला के लिए उड़ान भरेगी। धर्मशाला-चंडीगढ़ का किराया 3458 रुपये से शुरू है।