मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने बुधवार को जिला हिसार में हांसी विधानसभा क्षेत्र के गांव ढाणा कलां में जन संवाद कार्यक्रम में लोगों से सीधा संवाद किया। मुख्यमंत्री ने जनसंवाद कार्यक्रम में अनुपस्थित रहने पर जिला खेल अधिकारी को निलंबित किया। उन्होंने कहा कि वर्तमान सरकार का ध्येय हरियाणा व प्रत्येक हरियाणवी का विकास सुनिश्चित करना है। आज लोगों को घर बैठे सरकारी योजनाओं का लाभ देने के लिए सरकार द्वारा लॉन्च किए गए विभिन्न पोर्टल रामबाण साबित हो रहे हैं।
उन्होंने बताया कि गांव के धर्मपाल व सतवीर की वृद्धावस्था पेंशन घर बैठे बनाई गई है। मुख्यमंत्री ने कार्यक्रम में मौके पर ही गांव के वृद्ध परमानंद, शांति देवी, रामकुमार, रतन व जगजीवन को उनकी वृद्धावस्था पेंशन शुरू होने संबंधी कार्ड मंच पर भेंट किये। मुख्यमंत्री ने गांव ढाणा कलां के विभिन्न विकास कार्यों की भी घोषणा की। उन्होंने कहा कि गांव के खेल स्टेडियम में सामान सहित स्टाफ की सुविधा उपलब्ध करवाई जाएगी। शिवधाम योजना के तहत गांव के शमशान घाट का रास्ता पक्का बनवाया जाएगा। गांव में सामुदायिक भवन का निर्माण और गांव में पुस्तकालय बनाने की भी स्वीकृति प्रदान की। इसके अलावा, गांव के प्राइमरी स्कूल के भवन की मरम्मत करवाने, धर्मशाला बनाने और 4 एकड़ में गौशाला बनाने की भी घोषणा की। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार ने गौशालाओं का बजट 10 गुना बढ़ा दिया है। यह फंड उस गौशाला को दिया जाएगा, जो बेसहारा पशुओं की देखभाल करेगी। इतना ही नहीं, उन लोगों के खिलाफ जुर्माना भी लगाया जाएगा, जो अपने पशुओं को खुला छोड़ देते हैं। मुख्यमंत्री ने उपस्थित लोगों से सवाल किया की क्या वे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार व राज्य सरकार के कार्यों से संतुष्ट है, इस पर उपस्थित लोगों ने हाथ खड़े करके सरकार के प्रति संतुष्टि की अपनी मोहर लगाई। मुख्यमंत्री ने लोगों का आह्वान करते हुए कहा कि तीसरी बार प्रदेश में भाजपा की सरकार लाने के लिए न केवल अपने गांव में बल्कि पड़ोसी गांव में जाकर भी सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं व नीतियों का प्रचार करना होगा।