सिद्धिविनायक टाइम्स शिमला। कांगड़ा कार्निवाल 2025 के शुभारंभ से पूर्व उपायुक्त हेमराज बैरवा ने आज धर्मशाला स्थित इंद्रुनाग मंदिर में विधिवत पूजा-अर्चना की। इस अवसर पर उन्होंने कार्निवाल के सफल, शांतिपूर्ण और भव्य आयोजन की कामना की और 24 से 31 दिसंबर तक मौसम साफ रहने के लिए प्रार्थना की, ताकि विभिन्न खेल और सांस्कृतिक कार्यक्रम बिना किसी बाधा के संपन्न हो सकें। उपायुक्त ने कहा कि कांगड़ा कार्निवाल जिले की समृद्ध लोक-संस्कृति, कला और परंपराओं को प्रदर्शित करने वाला प्रमुख उत्सव है, जो स्थानीय कलाकारों, हस्तशिल्पियों और व्यापारियों के लिए अवसर सृजित करता है और पर्यटन को बढ़ावा देता है।
यह भी पढ़ें:https://sidhivinayaktimes.com/doctor-beats-up-patienideo-goessocial-mediauspension-ordered/
उन्होंने बताया कि 24 दिसंबर को उपमुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री द्वारा कार्निवाल का शुभारंभ किया जाएगा, जिसमें भव्य शोभायात्रा, मैराथन, फुटबॉल प्रतियोगिता, लिटफेस्ट, साइकिल राइड और मिस एंड मिसेज प्रतियोगिता आयोजित की जाएंगी। इसके अलावा धर्मशाला के प्रमुख स्थलों पर पुलिस और होमगार्ड के बैंड अपनी प्रस्तुति देंगे, जबकि सांस्कृतिक संध्याओं में नामी कलाकार हिस्सा लेंगे। इस अवसर पर अतिरिक्त उपायुक्त विनय कुमार और अन्य अधिकारी भी मौजूद रहे।





















