प्रधानमंत्री पुष्प कमल दहल “प्रचंड” की पत्नी सीता दहल का लंबे समय तक एक दुर्लभ न्यूरोलॉजिकल स्थिति से पीड़ित रहने के बाद 12 जुलाई को निधन हो गया। वह 69 वर्ष की थीं. लंबे समय से बीमार चल रहीं सीता का बुधवार को काठमांडू के नॉर्विक इंटरनेशनल हॉस्पिटल में निधन हो गया। उनके प्रेस समन्वयक सूर्य किरण शर्मा के अनुसार, अस्पताल में उनका इलाज चल रहा था, जहां डॉक्टरों ने सुबह 8.33 बजे उनकी मृत्यु की पुष्टि की। अस्पताल की ओर से जारी बुलेटिन के मुताबिक, वह प्रोग्रेसिव सुप्रान्यूक्लियर पाल्सी (पीएसपी), पार्किंसन, मधुमेह और उच्च रक्तचाप की बीमारियों से पीड़ित थीं।
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने नेपाल के प्रधानमंत्री पुष्प कमल दहल प्रचंड की पत्नी श्रीमती सीता दहल के निधन पर गहरा दुख व्यक्त किया है और नेपाल के प्रधानमंत्री के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त की है। प्रधानमंत्री ने ट्वीट किया; “श्रीमती सीता दहल के निधन के बारे में जानकर बेहद दुख हुआ। मैं @cmprachanda के प्रति अपनी हार्दिक संवेदना व्यक्त करता हूं और प्रार्थना करता हूं कि दिवंगत आत्मा को शाश्वत शांति मिले। शांति।” “श्रीमती सीता दहालको दु:खद निधन भेको खबरले मर्माहत भेको छू। @सीएमप्रचंदा प्रति हार्दिक समवेदना प्रकट गरदै दिव्यात्मालाई चिरशांति मिलोस भनी प्रार्थना गरदचू। ॐ शान्ति।”