धर्मशाला के दाड़ी मेला ग्राउंड के भराड़ी माता मंदिर में कन्या पूजन तथा झंडी पूजन के साथ एसडीएम एवं मेला अधिकारी संजीव भोट ने विधिवत रूप से धुम्मुशाह मेले का शुभारंभ किया।
इस अवसर पर एसडीएम संजीव भोट ने कहा कि धुम्मूशाह मेले के साथ स्थानीय लोगों का भावनात्मक जुड़ाव है तथा इस मेले को भव्य रूप प्रदान करने के लिए हर संभव प्रयास किए जाएंगे। उन्होंने कहा कि नौ अप्रैल को छोटी माली आयोजित होगी, जिसमें एसपी शालिनी अग्निहोत्री बतौर मुख्यातिथि शिरकत करेंगी।
जबकि दस अप्रैल को कुश्ती प्रतियोगिता का शुभारंभ उपायुक्त हेमराज बैरवा करेंगे। इसके साथ ही 11 अप्रैल को सांस्कृतिक संध्या आयोजित होगी, जिसमें स्थानीय कलाकारों को अवसर दिया जाएगा, जिसमें नगर निगम के आयुक्त जफर इकबाल बतौर मुख्यातिथि उपस्थित रहेंगे।
धुम्मू शाह मेले का इतिहास
धुम्मूशाह एक साहुकार था जो यहां के स्थानीय लोगों व किसानों को पैसा उधार देता था। जब फसल पकने को आती थी तो इन्हीं दिनों धुम्मूशाह अपने दिए पैसे वापस लेने व ब्याज लेने के लिए यहां आता था। यहां पर लोगों की संख्या अधिक होती थी, पहले पहले किसी एक व्यक्ति ने लोगों के जलपान के लिए एक दुकान लगाई, फिर यह धीरे धीरे मेले में तब्दील हो गया। धुम्मूशाह के नाम पर ही आज भी यह मेला लगातार जारी है।