क्रिप्टो करंसी ठगी मामले के तार यूपी के लोगों से भी जुडऩे लगे हैं। फर्जी क्रिप्टो करंसी ठगी मामले में मास्टर माइंड अभिषेक के बाद अब मिलन गर्ग का नाम भी सामने आ रहा है। बताया जा रहा की उसने भी लोगों के करोड़ों रुपए लगवाए हैं। क्रिप्टो करंसी ठगी मामले एसआईटी की कार्रवाई लगातार जारी है। गत दिनों एसआईटी जीरकपुर सहित पंचकुला में छापेमारी कर कई लोगों को हिरासत में लिया है। ठगी मामले में गिरफ्तार किए गए आरोपियों ने पुलिस रिमांड में कई अहम खुलासे किए हैं।
एसआईटी ने बीते सोमवार को जीरकपुर में छापेमारी करके कई अहम दस्तावेज और आरोपियों की संपत्ति की जानकारी जुटाई है। पुलिस आरोपी से सुभाष की संपत्ति की जानकारी भी जुटा रही है। एसआईटी क्रिप्टो करंसी ठगी में शामिल आरोपियों के ठिकानों पर भी छापेमारी कर रही है। बताया जा रहा है कि लोगों के करोड़ों इन्वेस्ट करवाने वाले 90 लोग शामिल हैं, जो अभी पुलिस की गिरफ्त से दूर हैं। कई लोगों ने पैसे के बदले जमीनें तक लोगों को दे दी हैं। पुलिस आरोपी मास्टर माइंड अभिषेक की चेन में जुड़े लोगों की जानकारी जुटा रही है, जिसके बाद अभी ओर भी गिरफ्तारियां हो सकती हैं।
क्रिप्टो करंसी घोटाले को लेकर एसआईटी ने गत रविवार को छह जिलों में 41 जगहों पर छापेमारी की थी। एसआईटी ने हिमाचल प्रदेश में कांगड़ा जिला में सात, मंडी में दो, ऊना में दो, हमीरपुर में 25, बिलासपुर में चार और सोलन में एक जगह सहित कई जिलों में 41 विभिन्न स्थानों पर छापेमारी की। एसआईटी ने छापेमारी के दौरान कई महत्त्वपूर्ण सबूत बरामद किए हैं, जिनमें आपत्तिजनक दस्तावेज़, संपत्ति रिकार्ड, मोबाइल फोन और अन्य डिजिटल उपकरण शामिल हैं।