शिमला।
नेता विपक्ष जयराम ठाकुर की अध्यक्षता में शिमला में मंगलवार शाम को भाजपा विधायक दल की बैठक हुई। बैठक में लोकसभा और विधानसभा उपचुनाव के नतीजों पर मंथन किया गया। बैठक में दो प्रस्ताव पारित किए गए जिसमें पीएम मोदी को तीसरी बार प्रधानमंत्री बनने पर बधाई दी गई और दूसरा जगत प्रकाश नड्डा को मंत्री बनने पर बधाई दी गई। इसके अलावा प्रदेश की जनता का भी लोकसभा चुनाव में चारों सीट जिताने के लिए भाजपा विधायक दल ने धन्यवाद प्रस्ताव किया गया। बैठक में भाजपा प्रदेश अध्यक्ष राजीव बिंदल ने भी हिस्सा लिया।
जयराम ठाकुर ने कहा कि लोकसभा में भाजपा ने चारों सीटें जीती हैं और विधानसभा उप चुनाव में भी भाजपा ने दो सीट जीती हैं। 68 में से 61 विधानसभा क्षेत्र में भाजपा को लीड मिली है। कांग्रेस सरकार चुनावों में हार के बावजूद जश्न मना रही है जो इनकी सोच का दिवालापन दिखाती है। सीएम सरकार और अपनी कुर्सी बचाने में ही लगे हैं लेकिन ज्यादा दिन तक कुर्सी बचा नहीं पाएंगे। सीपीएस पर फैंसला सरकार के लिए सुखद नहीं होगा। तीन विधानसभा उपचुनाव के करोड़ों रुपए के खर्च के लिए सरकार जिम्मेदार है और अगर पहले ही इस्तीफ़े स्वीकर कर लिए जाते तो लोकसभा चुनाव के साथ ही ये चुनाव भी हो जाते। तीनों निर्दलीय विधायकों ने सरकार की प्रताड़ना के बाद इस्तीफ़े देकर साहसिक कार्य किया है।
उन्होंने कहा कि सरकार ने तीनों निर्दलीय विधायकों के कारोबार बंद करने और परिवार के लोगों को प्रताड़ित करने का काम किया है जिससे तंग आकर निर्दलीयों ने भाजपा का दामन थामा है। टिकटों को लेकर हाईकमान जल्द फैसला लेगा।
भाजपा प्रदेश राजीव बिंदल ने कहा कि लोकसभा और विधानसभा उप चुनाव के नतीजों को लेकर बैठक में मंथन होगा। उन्होंने कहा कि तीन विधानसभा के उप चुनाव में जीत को लेकर रणनीति बनाई जाएगी। लोकसभा और विधानसभा उप चुनाव में भाजपा ने अच्छा प्रदर्शन किया है। कांग्रेस सरकार प्रदेश में विकास करवाने में विफल रही है। सीएम सुक्खू एक भी विकास कार्य जनता में गिनवा नहीं पा रहे हैं।