आगामी लोकसभा चुनाव में हिमाचल की चारों संसदीय सीटों पर जीत सुनिश्चित करने के लिए कांग्रेस हाईकमान ने बुधवार को दिल्ली में सत्ता-संगठन के नेताओं के साथ मंथन किया। इस दौरान हाईकमान ने सभी नेताओं को एकजुटता का पाठ पढ़ाते हुए चुनाव के लिए कमर कसने के निर्देश दिए, साथ ही निर्णय लिया गया कि जल्द ही प्रत्याशियों के नाम भी तय कर दिए जाएंगे। सूचना के अनुसार इस दौरान कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी ने स्पष्ट किया कि हाईकमान जिस भी नेता के नाम पर मोहर लगाएगा, उसे लोकसभा चुनाव लड़ना होगा।
बैठक में पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी, राष्ट्रीय महासचिव केसी वेणुगोपाल, प्रदेश प्रभारी राजीव शुक्ला, सह प्रभारी तजेंद्र पाल सिंह, मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंदर सिंह सुक्खू, कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष प्रतिभा सिंह, उपमुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री के साथ ही मंत्रिमंडल के सदस्य, सभी मुख्य संसदीय सचिव व पूर्व पार्टी प्रदेशाध्यक्ष सहित अन्य नेता मौजूद रहे।