धर्मशाला: शीतकालीन सत्र के तीसरे दिन की कार्यवाही खत्म होने के बाद मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने विपक्ष पर कड़ा आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि विपक्ष गंभीर मुद्दों पर चर्चा करने से बचता है और सिर्फ विरोध दिखाने में लगा रहता है।
सीएम ने कहा कि विपक्ष की हरकतों से उनकी अंदरूनी खींचतान साफ दिखाई देती है। उनके अनुसार, विपक्ष हमेशा यह मानता है कि वही बिल्कुल सही है और उसकी बात ही अंतिम मानी जाए। उन्होंने बताया कि सदन के नियमों के मुताबिक सदस्यों को समय पर उपस्थित होना चाहिए, लेकिन विपक्ष देर से आता है और आते ही तुरंत बोलने की ज़िद करता है, जो परंपरा के खिलाफ है।
सुक्खू ने कहा कि विपक्ष लगातार हंगामा कर कामकाज रोकना चाहती है
सुक्खू ने कहा कि विपक्ष खुद सदन की मर्यादा नहीं रखता और बिना वजह आरोप लगाकर माहौल खराब करता है। उन्होंने कहा कि सरकार हर मुद्दे पर बातचीत करने को तैयार है, लेकिन लगातार हंगामा कर कामकाज रोकना सही तरीका नहीं है।
पेंशनरों के विरोध पर मुख्यमंत्री ने बताया कि सरकार उनसे बात करने को तैयार है। उन्होंने कहा कि पेंशनरों के प्रतिनिधियों से पहले भी बातचीत हुई है और 10 दिसंबर के बाद विस्तृत बैठक रखी जाएगी, जिसमें उनकी समस्याओं को ध्यान से सुना जाएगा। सीएम ने भरोसा दिलाया कि पेंशनरों की सही मांगों पर सरकार जरूरी कदम उठाएगी और उनके हित सुरक्षित रखेगी।





















