धर्मशाला : आज कांगड़ा हेरिटेज एम में केंद्रीय संरक्षित स्मारकों पर धर्मशाला फोटो प्रदर्शनी का समापन हो गया।
यह प्रदर्शनी 16 नवंबर से एसडीएम धर्मशाला द्वारा शुरू की गई थी और आज समाप्त हो गई। यह स्मारकों की विरासत को संरक्षित करने और लोगों को विरासत संस्कृति के स्थानों से अवगत कराने के लिए भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण का एक प्रयास है।
शिमला के पुरातत्ववेत्ता डॉ. विजय बोध ने आज मीडिया को बताया कि कल से यह प्रदर्शनी कांगड़ा किले में होगी। 19 से 25 तक विश्व धरोहर सप्ताह मनाया जाता है उसके अंतरगत ये प्रदर्शनी धर्मशाला में पहले लगाई गई ताकि लोगो में ऐतिहासिक स्मारकों के प्रति जागरुकता लाए जा सके ।
बता दें की Unesco World Heritage Week विश्व धरोहर सप्ताह 19- 25 November पूरे विश्व में मनाया जाता है I इसके अंतर्गत प्रतिवर्ष भारतीय पुरातत्व सरंक्षण शिमला मंडल द्वारा विभिन कार्यक्रम का आयोजन किया जाता है I इसी उपलक्ष में इस वर्ष स्कूली छात्रों के लिए को कार्यक्रम का आयोजन किया गया है I पुरातत्व संग्राहलय काँगड़ा मैं सात दिवसीय चित्र प्रदर्शनी का आयोजन किया जाएगा , साथ ही छात्रों को म्यूजियम का गाइडेड टूर दिया जाएगा इसमें म्यूजियम में शामिल पुरवेशों की जानकारी दी जाएगी I
काँगड़ा दुर्ग का हेरिटेज वाक का आयोजन किया जाएगा इसमें दुर्ग का इतिहास और आर्किटेक्चर के बार मे इन्हे अवगत किया जाएगा I
इस उपलक्ष में महर्षि विद्या मंदिर पब्लिक स्कूल काँगड़ा के छात्र . अध्यापक गण अवं भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण के स्टाफ द्वारा पौधरोपण करके कार्यक्रम का शुभारम्भ किया जाएगा I
उन्होंने बताया कि हिमाचल में 40 विभिन्न स्मारक हैं जो पुरातत्व विभाग द्वारा संरक्षित हैं । उन्होंने बताया उन्हें स्थानीय क्षेत्र के पर्यटकों और छात्रों से अच्छी प्रतिक्रिया मिली । संग्रहालय प्रमुख डॉ. रितु मनकोटिया ने बताया कि उन्हें अच्छा रिस्पॉन्स मिला है
प्रदर्शनी का मुख्य उद्देश्य लोगों को राज्य में हमारी सांस्कृतिक विरासत और स्मारकों के बारे में जागरूक करना है।