धर्मशाला।
बीसीसीआई के पूर्व कार्यवाहक अध्यक्ष सी.के. खन्ना बुधवार को पत्नी शशि खन्ना के साथ निजी दौरे पर धर्मशाला पहुंचे। धर्मशाला पहुंचते ही सी.के. खन्ना ने मैदानी इलाकों की भीषण गर्मी और लू से राहत महसूस की। इस दौरान सी.के. खन्ना धौलाधार की तलहटी में बेस धर्मशाला की प्राकृतिक सुंदरता और संस्कृति के कायल हो गए। खन्ना ने धर्मशाला में पहाड़ी बाशिंदों के व्यवहार और बातचीत के अंदाज को देखकर यहां के लोगों की खूब तारीफ की। बताते चलें कि सी के खन्ना वर्ष वर्ष 2017 से वर्ष फरवरी 2019 तक बीसीसीआई के कार्यकारी अध्यक्ष रहे। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) के वरिष्ठ उपाध्यक्ष के पद पर कार्य कर चुके हैं। बताते चलें कि खन्ना दिल्ली एवं जिला क्रिकेट संघ (डीडीसीए) के भी उपाध्यक्ष रह चुके हैं।
इस मौके पर सी.के. खन्ना ने कहा कि इस दौरे के दौरान उन्हें बीसीसीआई के पूर्व सचिव एवं अध्यक्ष अनुराग ठाकुर की अध्यक्षता में कई बीसीसीआई बैठकों में शामिल होने और यहां के एचपीसीए स्टेडियम में खेले गए क्रिकेट मैच की पुरानी यादें ताजा हो गईं। उन्होंने बीसीसीआई में रहते हुए अनुराग ठाकुर के साथ अपने लंबे जुड़ाव का उल्लेख किया और सांसद, खेल और युवा मामलों एवं सूचना और प्रसारण मंत्रालय के मंत्री के रूप में उनकी कार्यशैली की भी सराहना की। उन्होंने कहा कि अनुराग ठाकुर की दीर्घकालीन सोच और समझ के चलते ही उस समय तैयार किया गया यह स्टेडियम आज बुलंदियों की नई ऊंचाइयों को छू रहा है। आज जिस भी देश की क्रिकेट टीम धर्मशाला का इस स्टेडियम में मैच खेलने के लिए आती है तो इस स्टेडियम की तारीफ में कसीदे पढ़ना नहीं भूलती है।
सी.के. खन्ना ने कहा कि धर्मशाला का क्रिकेट स्टेडियम, जो विश्व के सबसे सुंदर क्रिकेट स्टेडियमों में से एक है, अनुराग ठाकुर द्वारा हिमाचल प्रदेश और भारत के लोगों को अनूठी देन है। अनुराग ठाकुर की अध्यक्षता के दौरान हिमाचल प्रदेश क्रिकेट ने नई ऊंचाइयों को छुआ और उन्होंने हिमाचल प्रदेश क्रिकेट के विस्तार के लिए बहुत काम किया।