मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने मानेसर में फ्लिपकार्ट के क्षेत्रीय वितरण केंद्र का शिलान्यास किया। साथ ही, वर्चुअल माध्यम से सोनीपत में किरयाना पूर्ति केंद्र का शुभारंभ किया।कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि हरियाणा के उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने अपने संबोधन में कहा कि फ्लिपकार्ट के क्षेत्रीय वितरण केंद्र शुरू होने के साथ ही हरियाणा की धरती पर लॉजिस्टिक के क्षेत्र में मॉडर्न आधुनिक तकनीक का एक नया अध्याय शुरू होने जा रहा है।
उन्होंने कहा कि ई कॉमर्स बाजार के बढ़ते स्वरूप के चलते लॉजिस्टिक क्षेत्र में दिन प्रतिदिन कुशल कार्यबल की मांग बढ़ रही है। ऐसे में बेहतर होगा कि फ्लिप्कार्ट प्रबंधन आसपास के ग्रामीण क्षेत्रो में हरियाणा सरकार द्वारा संचालित राजकीय औद्योगिक इकाइयों के साथ करार कर अपनी सुविधा व जरूरत की हिसाब से कुशल कार्यबल तैयार कर सकता है।
उपमुख्यमंत्री ने कहा कि हरियाणा में फ्लिपकार्ट ऐसी प्रमुख कंपनी है जिसने अपने यहां 75 प्रतिशत स्थानीय युवाओं को रोजगार उपलब्ध कराकर हरियाणा सरकार की निजी क्षेत्र की नौकरियों में प्रदेश के युवाओं को 75 फीसदी आरक्षण की व्यवस्था को प्राथमिकता के साथ अपनाया है। उन्होंने पातली हाजीपुर में बनने वाले क्षेत्रीय वितरण केंद्र का उल्लेख करते हुए कहा कि यह हरियाणा के इतिहास में ऐसा पहला सिंगल फैसिलिटी केंद्र होगा जहां एक साथ दस हजार लोगों को रोजगार उपलब्ध होगा।
मुख्यमंत्री ने कहा कि आज हरियाणा के औद्योगिक एवं व्यापारिक क्षेत्र में दो नये मील पत्थर रखकर मुझे बड़े संतोष का अनुभव हो रहा है। आज हरियाणा में निवेशकों के लिए अत्यंत अनुकूल वातावरण है। हमारी नीतियां भी निवेशकों और उद्योगों के लिए मैत्रीपूर्ण हैं। हम बड़े लक्ष्य तय कर रहे हैं और उन्हें पूरा भी कर रहे हैं। इसी का परिणाम है कि हरियाणा मेनुफैक्चरिंग हब के रूप में उभर रहा है। मुझे खुशी है कि फ्लिपकार्ट ने इस अनुकूल वातावरण को देखते हुए यहां इतना बड़ा निवेश किया है।उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि फ्लिपकार्ट द्वारा 285 एकड़ जमीन पर वेयरहाउसिंग और ट्रांसपोर्ट हब स्थापित किया जा रहा है। इसमें से 140 एकड़ जमीन पर 1389 करोड़ रुपये के निवेश से बनाया जाने वाला यह क्षेत्रीय वितरण केंद्र एशिया का सबसे बड़ा वितरण केन्द्र होगा। इससे 10 हजार लोगों को प्रत्यक्ष व अप्रत्यक्ष रूप से रोजगार मिलेगा।
इसी प्रकार, सोनीपत में फ्लिपकार्ट के नये किरयाना पूर्ति केंद्र के माध्यम से रोजगार के लगभग 2,000 प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष अवसर पैदा होंगे। साथ ही क्षेत्र के हजारों स्थानीय विक्रेताओं, एम.एस.एम.ई. और किसानों की पूरे देश के बाजार तक पहुंच बन जाएगी। मुख्यमंत्री ने अपने सम्बोधन में गुरुग्राम जिला में विकसित होने वाले ग्लोबल सिटी को क्षेत्र के विकास में नया अध्याय बताया। एनपीआर और सीपीआर के बीच करीब एक हजार एकड़ भूमि पर विकसित होने वाले ग्लोबल सिटी के काम को भी तेजी से आगे बढ़ाया जा रहा है। इस प्रोजेक्ट में एक लाख करोड़ रुपए का निवेश आने की प्रबल संभावना है। जिससे न केवल एनसीआर बल्कि पूरे राज्य में रोजगार के लाखों अवसर पैदा होंगे। इससे इलाके की नई तस्वीर उभरेगी।