पिछले 22 माह से बंद दो राज्यों को आपस में जोड़ने वाले चक्की पुल को 20 फ़रवरी भारी वाहनों के लिए खोला जायेगा । यह बात नूरपुर मंडल भाजपा अध्यक्ष जितेंद्र सिंह पठानिया ने कही। सके चलते अब उन्होंने अपना आंदोलन स्थगित कर दिया है ।
बता दें कि करीब 22 माह पहले 20 अगस्त, 2022 को पंजाब-हिमाचल प्रदेश के मध्य बहती चक्की नदी के ऊपर पठानकोट-कुल्लू रेल मार्ग से जोड़ता रेल ट्रैक पुल बाढ़ के कारण ध्वस्त हो गया था। उस समय कुल्लू-पठानकोट राष्ट्रीय राजमार्ग पर स्थित चक्की नदी के पुल को खतरे में देखते हुए यातायात के लिए पूर्ण रूप से बंद कर दिया गया था लेकिन कुछ दिनों बाद जब नदी में पानी कम हुआ तो छोटे वाहनों के लिए तो पुल खोल दिया, जबकि बड़े वाहन बसों व ट्रकों आदि के गुजरने पर प्रतिबंध लगा रहा। इसके कारण जहां दोनों राज्यों के आम लोगों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा था। नूरपुर मंडल भाजपा अध्यक्ष जितेंद्र सिंह पठानिया ने धर्मशाला में आयोजित पत्रकारवार्ता के दौरान पिछले हफ्ते यह बात कही थी ।