कुल्लू 20 सितंबर : प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना व प्रधानमंत्री जन सुरक्षा बीमा योजना के प्रति जागरूक करने के लिए चलाया जायेगा विशेष जागरूकता अभियान Iजिला स्तरीय सलाहकार एवं समीक्षा समिति कुल्लू की तिमाही बैठक अतिरिक्त जिला दंडाधिकारी कुल्लू अश्वनी कुमार की अध्यक्षता में जिला परिषद भवन कुल्लू के सभा कक्ष में आयोजित की गई I
उन्होंने प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना व प्रधानमंत्री जन सुरक्षा योजना के प्रति जागरूक करने के लिए विशेष जागरूकता अभियान चलाने पर बल देते कहा कि जिले में ग्राम पंचायत स्तर पर जागरूकता शिविर आयोजित किए जाएं।ताकि अधिक से अधिक लोग इन योजनाओं से लाभान्वित हो सके।
अतिरिक्त जिला दंडाधिकारी ने बताया कि प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना के तहत 18 वर्ष से 50 वर्ष आयु वर्ग के व्यक्ति लाभ उठा सकते हैं। उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना के तहत 436 वार्षिक प्रीमियम अदा करना होता है तथा योजना के तहत बीमित व्यक्ति की दुर्घटना में मृत्यु होने पर बीमा लाभ मिलता है। उन्होंने बताया कि इसी प्रकार प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना का 18 वर्ष से 70 वर्ष की आयु वर्ग के लोग इसका लाभ उठा सकते हैं योजना के तहत 20 रूपये वार्षिक प्रीमियम अदा करना होता है। योजना के तहत प्राकृतिक मृत्यु पर 2 लाख राशि परिवार के सदस्यों को प्रदान की जाती है ।कोई भी व्यक्ति अपने निकटतम राष्ट्रीयकृत बैंक , सहकारी बैंकों, क्षेत्रीय ग्रामीण विकास बैंक, वाणिज्य बैंकों के अलावा भारतीय पोस्ट पेमेंट बैंक में बीमा करवा सकते हैं।उन्होंने कहा कि यदि कोई ब्यक्ति दोनों योजना में बीमा किया है तो उसे दोनों योजना का लाभ मिलेगा I
अतिरिक्त जिला दंडाधिकारी ने लीड बैंक मैनेजर को निर्देश दिए कि वे पंचायत वाइज जागरूकता शिविर का शेड्यूल तैयार करें। उन्होंने लीड बैंक के प्रबंधक को निर्देश दिए कि वह अगली बैठक में जिले में इन दोनों योजनाओं का लाभ उठा रहे लोगों की संख्या के बारे भी रिपोर्ट प्रस्तुत करें। जिले में वर्तमान में 235 ग्राम पंचायतें हैं तथा 20 बैंको की 137 विभिन्न शाखाओं के अलावा 147 स्थानों पर इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक की सुविधा उपलब्ध है।
अतिरिक्त जिला दंडाधिकारी ने वित्तीय वर्ष के 2023-24 के दौरान शत प्रतिशत लक्ष्य हासिल करने पर बैंकों को बधाई दी एवं भविष्य में बैंकों से गुणवत्ता के आधार पर अधिक से अधिक ऋण प्रदान करने का आह्वान किया | साथ ही साथ उन्होंने सभी बैंको को ऋण जमा अनुपात में उत्तरोत्तर वृद्धि करने का निर्देश दिया | उन्होंने बैंकों में बढ़ते अनर्जक आस्तियों पर चिंता व्यक्त की तथा वसूली में प्रशासन द्वारा सहयोग की बात की गयी|
नरेश कुमारी पठानिया मुख्य प्रबन्धक, पंजाब नेशनल बैंक मंडी ने सभी सदस्यों का स्वागत करते हुए सभा को सम्बोधित किया ।उन्होंने सभी बैंकों एवं विभागों के पदाधिकारियों को आपसी सामंजस्य के साथ कार्य करते हुए एसीपी तिमाही लक्ष्य को प्राप्त करने पर बधाई दी I उन्होने बताया कि ज़िले की 30 जून 2023 को बैंको में कुल जमाराशि 9433.07 करोड़ एवं कुल ऋण 3942.53 करोड़ है| ज़िले की ऋण जमा अनुपात 41.79% है |
बैठक की कार्यवाही का संचालन अग्रणी जिला प्रबंधक सुरेश कुमार बोध ने किया।
अग्रणी जिला प्रबंधक ने तिमाही प्रगति रिपोर्ट प्रस्तुत करते हुऐ बताया कि वर्त्तमान वित्तीय वर्ष में पहली अप्रैल 2023 से 30 जून 2023 तक ज़िले मे कुल 569.98 करोड़ के ऋण वितरित किए गए हैं जो तिमाही लक्ष्य 509.56 करोड़ रुपये का 111.85% है I जिस मे कृषि क्षेत्र मे 169.37 करोड़, उद्योग एवं व्यवसाय क्षेत्र मे 251.49 करोड़ , अन्य प्राथमिकता क्षेत्र मे 15.38 करोड़ तथा गैर प्राथमिकता क्षेत्र मे 133.74 करोड़ के ऋण वितरित किए गए |
ज़िला मे बेंकों द्वारा सामाजिक सुरक्षा योजना मे अब तक प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना के अंतर्गत कुल 84491 और प्रधान मंत्री सुरक्षा भीमा के अंतर्गत 145538 और अटल पेंशन योजना के अंतर्गत 23085 खाता धारको को पंजीकृत किया गया |
बैठक में आरबीआई शिमला से शुभम द्विवेदी, डीडीएम् नाबार्ड रिषभ ठाकुर , सरकारी विभागों के प्रमुख, सभी बैंकों के डीसीओस एवं अन्य सम्बंधित संस्थानो के प्रतिनिधियों ने भाग लिया |