भारतीय जनता पार्टी के 45 वें स्थापना दिवस के उपलक्ष्य में श्री आनन्दपुर साहिब लोकसभा के मंडल विभिन्न मंडलों में आयोजित कार्यक्रमों को भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष डॉ सुभाष शर्मा ने संबोधित किया।
इस अवसर पर उन्होंने सभी कार्यकर्ताओं को स्थापना दिवस पर बधाई दी और कहाकि 44 साल पहले राष्ट्र सेवा व राजनीतिक स्वच्छता के लिए एवं भ्रष्टाचार से लड़ने के लिए भारतीय जनता पार्टी का गठन किया गया था। उस समय रोपा गया पौधा आज कार्यकर्ताओं के बलिदान तथा अनथक परिश्रम के चलते विशाल वृक्ष बन चुका है। भारतीय जनता पार्टी को आज इस मुकाम पर पहुँचाने में डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी, पंडित दीनदयाल उपाध्याय, भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेई , लाल कृष्ण आडवाणीजैसे अनगिनत महान नेताओं का योगदान सर्वोपरी रहा है जिन्होंने जनसंघ से ले कर भाजपा को दिशा देने का काम किया ।उन्होंने कहाकि भारतीय जनता पार्टी के संस्थापक सदस्यों को कोटि-कोटि प्रणाम तथा सभी कार्यकर्ताओं को हार्दिक शुभकामनाएं देता हूँ। जनसंघ से निकली बीजेपी आज दुनिया की लोकप्रिय पार्टियों में शुमार है। जिसने हमेशा ‘नेशन फर्स्ट’ को जहन में रखकर काम किया है। भाजपा समाज के सभी वर्गों को विश्वास में लेकर, राष्ट्र निर्माण के लिए काम कर रही है। हमें गर्व है कि पीएम नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत आज एक मजबूत एवं स्वाभिमानी देश के रूप में स्थापित हुआ है। भाजपा ने भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेई तथा प्रधानमंत्री नरेंदर मोदी के नेतृत्व में कई इतिहास रचे हैं और यह सफर आगे भी निरंतर जारी है। सभी ने राष्ट्र की एकता, अखंडता व् भाईचारे की साँझ को कायम रखने तथा सहयोग के लिए संकल्प को दोहराया।
उन्होंने लोकसभा चुनाव के लिए कार्यकर्त्तायों को पूरी तरह तैयार होने का आह्वान किया ।उन्होंने कहा कि पार्टी के कार्यकर्त्ता केंद्र की नरेंदर मोदी सरकार द्वारा देश की जनता के लिए चलाई जा रही जन-कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी लोगों तक पहुंचायें ।उन्होंने कहा कि लोकसभा चुनाव में पंजाब में सभी 13 लोकसभा सीटों पर पार्टी जीतेगी हैं। उन्होंने कहा कि जनता आम आदमी पार्टी के दो वर्ष के शासन में त्राहि-त्राहि कर उठी है और जनता अब इस भ्रष्टाचारी व झूठी सरकार से निजात पाना चाहती है।
इस अवसर पर भाजपा ज़िला अध्यक्ष संजीव विशिष्ट , प्रदेश मीडिया सचिव हरदेव उभा , सह कोषाध्यक्ष सुखमिंदर गोल्डी , प्रदेश प्रोटोकॉल सेक्रेटरी ख़ुशवंत राइ गीगा सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित थे ।