हिमाचल प्रदेश की राजनीति इन दोनों खूब चर्चाओं में हर पल बदलते हालात राजनीति की उठक पठक और दिशा को तय नहीं कर पा रहे हैं , लोकसभा चुनावों के साथ हिमाचल प्रदेश में 6 विधानसभा क्षेत्र में उपचुनाव होने हैं भाजपा ने इन 6 उपचुनाव में कांग्रेस छोड़कर भाजपा में शामिल हुए नेताओं को अपना उम्मीदवार बनाया है इसी कड़ी में अगर बात की जाए तो भाजपा के नेता और धर्मशाला से 2022 चुनाव में प्रत्याशी रहे राकेश चौधरी ने सुधीर शर्मा को टिकट मिलने के बाद पार्टी के तमाम पदों से इस्तीफा दे दिया, वही इस कड़ी में राकेश चौधरी ने आज अपने समर्थकों के साथ बैठक भी की और अगला कदम क्या होगा इसको लेकर निर्णय लिया।
राकेश चौधरी ने कहा कि आज अपने समर्थकों के साथ बैठक की है राकेश चौधरी ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी ने बिना किसी जानकारी के उनकी टिकट कटती है यह फैसला आनन फानन में लिया गया फैसला है, राकेश चौधरी ने कहा कि वह पूरी ईमानदारी के साथ पार्टी का कार्य कर रहे थे लेकिन अब क्यों पार्टी ने हमारे साथ ऐसा किया है, राकेश चौधरी ने कहा कि आज अपनी समर्थकों के साथ बैठे की है और यह भी समर्थन है जो हर पल मेरे साथ खड़े रहते हैं, राकेश चौधरी ने कहा कि जनता का समर्थन और आशीर्वाद रहा तो हम आजाद चुनाव लड़ेंगे या फिर किसी पार्टी से भी चुनाव लड़ सकते हैं, चौधरी ने कहा कि जनता के साथ जो भी निर्णय होगा वह लिया जाएगा और जो लोग मुझे दल बदलू कहते थे आज उन्होंने दल बदल है तो वह कह रहे हैं कि समय की पुकार है।




















