बिलासपुर।
जिला मुख्यालय बिलासपुर में 20 जून को हुए गोलीकांड को लेकर पुलिस प्रशासन को दबाने का प्रयास किया जा रहा है। कई आरोपी अभी भी बाहर घूम रहे हैं, लेकिन पुलिस प्रशासन मूकदर्शक बना हुआ है। यह कहना है बजरंग दल विद्यार्थी प्रमुख संयोजक मंजीत नड्डा का।
मंजीत नड्डा ने बुधवार को बिलासपुर में पत्रकार वार्ता में कहा कि पुलिस प्रशासन की ओर से जहां गोलीकांड को दबाने के प्रयास किए जा रहे हैं। वहीं, पुलिस द्वारा गोलीकांड का शिकार हुए सौरभ पटियाल व अन्य साथियों पर समझौते को लेकर दबाव बनाया जा रहा है। पुलिस थाना के अलावा पुलिस अधीक्षक कार्यालय परिसर में पुलिस के उच्च अधिकारियों की मौजूदगी में समझौते को लेकर दबाव बनाया गया। परिजनों पर भी दबाया जा रहा है।
उन्होंने कहा कि गोलीकांड के प्रभावित सौरभ पटियाल, जोकि अभी भी चलने फिरने में असमर्थ है। लेकिन इसके बावजूद भी उसे घुमारवीं उसके घर से दबाव बनाकर बुलाया गया। उन्होंने कहा कि इस तरह की मनमानी सहन नहीं की जाएगी।