हरियाणा के मुख्य सचिव संजीव कौशल ने कहा कि स्वास्थ्य विभाग द्वारा एक सितम्बर से 31 दिसम्बर तक चलाया जाने वाला आयुष्मान भव विशेष अभियान नागरिकों के लिए सभी स्वास्थ्य सेवाओं का आधार होगा।
मुख्य सचिव संजीव कौशल ने वीरवार को चंडीगढ़ में आयुष्मान भव अभियान को लेकर आयोजित बैठक की अध्यक्षता की। उन्होंने कहा कि इस अभियान के तहत आयुष्मान आपके द्वार, आयुष्मान सभाएं, आयुष्मान मेले, आंगनवाड़ी और सरकारी स्कूलों के सभी बच्चों की स्क्रीनिंग, आयुषमान ग्राम पंचायत व सेवा पखवाड़ा सहित 7 मुख्य स्वास्थ्य विषयों पर विभाग के पदाधिकारी नागरिकों तक पहंुचेगें और उनका जीवन सुखमय बनाने की दिशा में कार्य करेंगे।
मुख्य सचिव ने कहा कि आयुष्मान आपके द्वार के तहत गांव, खण्ड एवं जिला स्तर पर आयुष्मान भारत चिरायु स्कीम के 1.80 लाख रुपये तक आय वाले परिवारों के निशुल्क तथा 3 लाख रुपए तक की आय वाले परिवारों से 1500 रुपए प्रति परिवार प्रति वर्ष लेकर लगभग 8 लाख नागरिकों के स्वास्थ्य कार्ड बनाए जाएगें। इसके अलावा गांव स्तर पर लोगों को जागरूक करने के लिए ग्राम सभाएं आयोजित की जाएगी। इनमें स्वास्थ्य, सफाई और पोषण बारे विस्तार से जानकारी दी जाएगी। इसके साथ ही हेल्थ एण्ड वेलनेस सेंटरों पर हर सप्ताह शनिवार व रविवार को आयुष्मान मेले लगाए जाएगें। इनमें मधुमेह, बीपी, कैंसर, मुंह, सरवाईकल, तपेदिक, कुष्ठ रोग, संक्रामक रोग, मातृत्व एवं बाल स्वास्थ्य, प्रतिरक्षण, आंखों की जांच जैसे स्वास्थ्य कार्य किए जाएगें। इसके अलावा मेडिकल कॉलेजों द्वारा भी हर सप्ताह सभी सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों में आयुष्मान मेले लगाए जाएगें। मुख्य सचिव ने कहा कि आंगनवाड़ी और सरकारी स्कूलों के जन्म से 18 साल तक के सभी बच्चों की स्वास्थ्य जांच की जाएगी।
इसके अलावा आयुष्मान ग्राम पंचायत व वार्ड पंचायत में 5 साल से ऊपर के योग्य व्यक्तियों के आयुष्मान कार्ड व आभा आईडी बनाई जाएगी तथा टीबी और गर्भवती महिलाओं एवं योग्य बच्चों के प्रतिरक्षण का कार्य किया जाएगा। मुख्य सचिव ने कहा कि राज्य के सभी हेल्थ एण्ड वेलनैस सैंटर, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र, होस्पीटल, मेडिकल कालेज सहित सभी स्वास्थ्य केन्द्रों में सेवा पखवाड़ा कार्यक्रम चलाया जाएगा। इस दौरान सफाई व्यवस्था पर विशेष बल दिया जाएगा। इन कार्यक्रमों में आगंनवाडी, आशा कार्यकर्ता, ग्राम पंचायतों के अलावा विभागों का भी पूर्ण सहयोग लिया जाएगा। मुख्य सचिव ने कहा कि राज्य की सभी सीएससी की जांच की जाए और उन पर कार्य करवाने के लिए निर्धारित रेट लिस्ट चस्पा करवाई जाए ताकि नागरिकों को किसी प्रकार की दिक्कतों का सामना न करना पड़े। इसके अलावा आयुष्मान भव अभियान का व्यापक स्तर पर प्रचार प्रसार सुनिश्चित किया जाए। इसके लिए चैनलों एवं सोशल मीडिया पर वीडियो चलाकर तथा रेडियो में जिंगल आदि से प्रचार- प्रसार किया जाए ताकि आसानी से जन जन तक पहुंच हो सके और राज्य के सभी नागरिक इस दौरान स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ ले सके। उन्होंने कहा कि इस अभियान में इंडियन मेडिकल एसोसिएशनों एवं प्राइवेट हॉस्पिटल का भी पूर्ण सहयोग लिया जाए।