भाजपा के वरिष्ठ नेता एवं कांगड़ा चंबा संसदीय क्षेत्र के प्रभारी विपिन सिंह परमार ने संगठनात्मक दृष्टि से प्रदेश से दिए गए कार्यक्रमों को संसदीय क्षेत्र के आधार पर क्रियान्वित करने के लिए विभिन्न-विभिन्न संगठनात्मक कार्यक्रमों के प्रभारी नियुक्त किए हैं। जिसमें भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष डॉ राजीव भारद्वाज को पूर्व में रहे दायित्व वान वरिष्ठ कार्यकर्ताओं को सूचीबद्ध करके विधानसभा आधारित सम्मेलन प्रभारी, प्रदेश उपाध्यक्ष डॉ हंसराज को भाजपा समर्थित पंचायती राज से व स्थानीय निकायों के चुने हुए जनप्रतिनिधियों के सम्मेलन प्रभारी, प्रदेश उपाध्यक्ष पवन काजल को जिला अनूसार बूथ अध्यक्ष सम्मेलन प्रभारी, प्रदेश प्रवक्ता संजय शर्मा को विधानसभा अनुसार पन्ना प्रमुख सम्मेलन प्रभारी, प्रदेश कार्य समिति सदस्य प्रदीप शर्मा को ग्राम केंद्र प्रमुख, ग्राम केंद्र प्रभारी एवं वूथ पालकों की होने वाली बैठकों का प्रभारी नियुक्त किया है।
इस अवसर पर भाजपा नेता परमार ने सभी कार्यक्रम प्रभारियों से यह आग्रह किया है कि अपने संबंधित कार्यक्रमों के क्रियान्वन को लेकर मंडल और जिला से संपर्क करके निश्चित समय अवधि में इन कार्यों को पूरा करने का प्रयास करें।