सिद्धिविनायक टाइम्स शिमला। शिमला से जारी बयान में पूर्व मुख्यमंत्री एवं नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने कहा है कि प्रदेश में तीन वर्षों के कार्यकाल के बावजूद सरकार भाजपा विधायकों द्वारा दी गई विधायक प्राथमिकताओं को गंभीरता से नहीं ले रही है। उन्होंने आरोप लगाया कि कई प्राथमिकताएँ फाइलों में लंबित हैं, डीपीआर तैयार नहीं करवाई जा रही, वित्तीय स्वीकृतियाँ नहीं दी जा रही और कई परियोजनाओं को जानबूझकर रोकने के प्रयास किए जा रहे हैं। जयराम ठाकुर ने कहा कि सरकार विपक्षी विधायकों के कामों पर दलगत पक्षपात कर रही है और यदि यह रवैया जारी रहा तो आगामी विधायक प्राथमिकता बैठक का भाजपा बहिष्कार करेगी। उन्होंने यह भी कहा कि प्रदेश के इतिहास में पहली बार विधायक निधि और ऐच्छिक निधि को रोक दिया गया है, जिससे विकास कार्य बाधित हो रहे हैं। प्रदेश आपदा की स्थिति से जूझ रहा है और पेयजल योजनाएँ तथा टूटे पुलों की मरम्मत के लिए विधायक निधि एक महत्वपूर्ण विकल्प होती है, लेकिन सरकार ने उस पर भी रोक लगा दी है।
यह भी पढ़ें:https://sidhivinayaktimes.com/granting-voting-rights-to-infiltratorthe-nationrajiv-bindal/
उन्होंने मुख्यमंत्री से अपील की कि सरकार दलगत राजनीति से ऊपर उठकर विधायक निधि एवं ऐच्छिक निधि को तत्काल जारी करे तथा विधायक प्राथमिकता के तहत प्रस्तावित परियोजनाओं की डीपीआर, बजट और स्वीकृति सुनिश्चित करे, अन्यथा भाजपा के पास बैठक बहिष्कार के अलावा कोई विकल्प नहीं बचेगा। जयराम ठाकुर ने अमेरिका की कोस्ट गार्ड द्वारा बंधक बनाए गए रूसी तेल टैंकर के तीन क्रू मेंबर, जिनमें पालमपुर के रीक्षित भी शामिल हैं, की रिहाई पर प्रदेशवासियों को बधाई दी और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व विदेश मंत्री डॉ. एस. जयशंकर का आभार व्यक्त किया। साथ ही उन्होंने महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री अजित पवार और अन्य लोगों की विमान दुर्घटना में मृत्यु पर गहरा शोक व्यक्त करते हुए शोक संतप्त परिवारों के प्रति संवेदनाएँ व्यक्त कीं।





















