अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद जिला कांगड़ा द्वारा पालमपुर में छात्रा पर दिनदिहाड़े हुए जानलेवा हमले के विरोध में उपायुक्त कार्यालय कचहरी धर्मशाला में विशाल धरना प्रदर्शन किया गया। सोमवार की दोपहर करीब 1 बजे छात्र संघ विशाल संख्या में कचहरी चौंक पर एकत्रित हुआ और कानून प्रशासन से प्रदेश में महिला उत्पीड़न के बढ़ते मामलों के विरोध में नारेबाजी की।
देव भूमि के नाम से विश्व प्रसिद्ध हिमाचल प्रदेश के धरातल पर ऐसी घटना पूरे प्रदेश के लिए शर्मसार कर देने वाली है । पीड़िता को अपनी छोटी बहन कहते हुए छात्र संघ के कार्येकर्ताओं ने न्याय की गुहार लगाई तथा आरोपी के खिलाफ कड़ी कार्यवाही की मांग की ।
वही मुख्यमंत्री ने आज अपने बयान में पीड़िता के साथ संवेदना जाहिर करते हुए कहा कि इस मामले पर पूरी करवाई की जाएगी। इसके साथ ही पीड़िता पर होने वाला ख़र्चा सरकार करेगी।
क्या है यह पूरा मामला ?
नगरोटा निवासी एक लड़के ने शनिवार को नया बस अड्डा पालमपुर मे दिन-दिहाड़े दराट से एक लड़की पर जानलेवा हमला किया था। लड़की की 4 उंगलियां, कान तथा सिर पर गंभीर चोटें पायी गयी थी, जिसके बाद उसकी नाजुक हालत को देखते हुए पालमपुर सिविल हॉस्पिटल से टांडा के लिए रेफर किया गया था। पालमपुर पुलिस ने आरोपी को मौके पर ही हिरासत लिया और धारा 307 के तहत मुकदमा दर्ज किया गया।