बयान – कंगना
सुना आपने… कि भाजपा की प्रत्याशी क्या कह रहीं हैं। अभिनेता से नेता बनने के सफर में उन्होंने अभी तक तरजीह अभिनेता को ही दी है। यहां तक कि उन्होंने आने वाले वक्त में साफ कर दिया कि वह जीत भी जाती हैं तो कई पेंडिंग फिल्म्स को पूरा करेंगी… उनके इस बयान के बाद चर्चा मंडी संसदीय में छिड़ गई है कि क्या हिमाचलवासियों को ऐसा सांसद चाइए जो फिल्म इंडस्ट्री बॉम्बे में बैठ कर हिमाचल के मुद्दों को अनदेखा करे… वहीं भाजपा प्रत्याशी कंगना ने कांग्रेस को बैठे बिठाए एक बड़ा मुद्दा de दिया है…
कहा तो ये भी जा रहा है कि जब एक्ट्रेस राजनीति में होंगे तो एक्टिंग तो होगी ही… क्योंकि इससे पहले सनी देओल जो कि सांसद है उन्होंने भी लेटर के माध्यम से प्रचार का जिम्मा किसी और को सौंपा था। इसके साथ ही हेमा मालिनी भी अक्सर चुनाव के दौरान झाड़ू लगाती नजर आ जाती हैं। लेकिन चुनाव के दौरान इसे एक्टिंग न कहा जाए तो फिर क्या कहा जाए…
खैर अब देखना होगा कि कांग्रेस इस मुद्दे को मंडी संसदीय में किस तरह भुनाती है। फिलहाल इतना तो जरूर है कि कांग्रेस प्रत्याशी के आरोपों पर पुष्टि कंगना ने कर दी है कि वह बॉम्बे में ही रहेंगी और सिर्फ चुनाव के लिए यहां आई हैं….