सिद्धिविनायक टाइम्स शिमला। शिमला के उपायुक्त अनुपम कश्यप की अध्यक्षता में आज 30 जनवरी 2026 को ऐतिहासिक रिज मैदान पर आयोजित होने वाले शहीदी दिवस समारोह की तैयारियों को लेकर बैठक आयोजित की गई। उपायुक्त ने बताया कि शहीदी दिवस कार्यक्रम प्रातः 10:30 बजे महात्मा गांधी की प्रतिमा के पास शुरू होगा, जहाँ विशिष्ट एवं गणमान्य व्यक्तियों द्वारा माल्यार्पण और पुष्पांजलि अर्पित की जाएगी। इसके बाद प्रातः 11 बजे शहीदों की स्मृति में दो मिनट का मौन भी रखा जाएगा। कार्यक्रम के दौरान सूचना एवं जनसंपर्क विभाग के कलाकार रामधुन और भजनों की प्रस्तुति देंगे।
यह भी पढ़ें:https://sidhivinayaktimes.com/allegations-on-sukhu-govt-stopping-development-worksstate/
उपायुक्त ने कहा कि शहीदी दिवस एक गरिमापूर्ण अवसर है और इसकी पवित्रता बनाए रखने के लिए सभी आवश्यक तैयारियाँ समय से पूरी की जानी चाहिए। उन्होंने संबंधित विभागों को कार्यक्रम को भव्य और सुचारू रूप से आयोजित करने के निर्देश दिए। बैठक में अतिरिक्त उपायुक्त सचिन शर्मा, उपमंडलाधिकारी शिमला (ग्रामीण) मंजीत शर्मा, उपमंडलाधिकारी शिमला (शहरी) ओशिन शर्मा, सहायक आयुक्त देवी चंद ठाकुर, संयुक्त आयुक्त नगर निगम शिमला डॉ. भुवन शर्मा सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।





















