हमीरपुर (नमहोल) : लोक निर्माण विभाग मंत्री विक्रमादित्य सिंह 27 जनवरी को अपने हमीरपुर दौरे से लौटते हुए नमहोल पहुंचे। इस दौरान कांग्रेस नेताओं राम लाल ठाकुर और विकास ठाकुर की अगुवाई में एक सार्वजनिक बैठक आयोजित की गई।
नमहोल पहुंचने पर कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ताओं ने पीडब्ल्यूडी मंत्री का फूल-मालाओं से गर्मजोशी से स्वागत किया। बैठक के दौरान मंत्री विक्रमादित्य सिंह ने कार्यकर्ताओं से संवाद किया और संगठनात्मक मजबूती के साथ-साथ क्षेत्र के विकास कार्यों पर चर्चा की।
मंत्री ने कहा कि प्रदेश सरकार जनता से जुड़े मुद्दों को प्राथमिकता दे रही है और सड़कों, पुलों तथा अन्य बुनियादी ढांचे के विकास पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है।
उन्होंने कार्यकर्ताओं से सरकार की योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाने का आह्वान भी किया।
बैठक में मौजूद कार्यकर्ताओं ने मंत्री के दौरे को लेकर उत्साह जताया और क्षेत्रीय विकास से जुड़ी समस्याओं से उन्हें अवगत कराया।



















