सिद्धिविनायक टाइम्स शिमला। नई दिल्ली में केंद्रीय मंत्रियों के साथ हुई बैठकों के दौरान मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंद्र सिंह सुक्खू ने हिमाचल प्रदेश के बुनियादी ढांचे, पर्यावरण संरक्षण और हवाई संपर्क से जुड़े महत्वपूर्ण मुद्दों को प्रमुखता से उठाया। मुख्यमंत्री ने केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी से मुलाकात कर प्रदेश की सड़क अवसंरचना को मजबूत करने के लिए सहयोग मांगा, जिस पर छैला–नेरीपुल–यशवंत नगर–ओच्छघाट सड़क के लिए सीआरआईएफ के तहत 200 करोड़ रुपये की सैद्धांतिक स्वीकृति प्रदान की गई। इसके अलावा उन्होंने शिमला–मटौर राष्ट्रीय राजमार्ग पर सुरंग निर्माण, फोरलेन परियोजना और मानसून से क्षतिग्रस्त सड़कों के शीघ्र सुधार की मांग रखी।
यह भी पढ़ें:https://sidhivinayaktimes.com/tinkering-be-tolerated-sanjay-chauhan-and-puneet-malli/
वहीं केंद्रीय पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्री भूपेंद्र यादव से भेंट में मुख्यमंत्री ने हिमाचल के वास्तविक 29.5 प्रतिशत वन एवं ट्री कवर को आधिकारिक मान्यता देने का आग्रह करते हुए निजी भूमि पर स्थित वृक्षों के योगदान को भी गणना में शामिल करने की मांग की। इसके साथ ही केंद्रीय नागर विमानन मंत्री राम मोहन नायडू किंजरापु से हुई बैठक में कांगड़ा हवाई अड्डे के विस्तार, शिमला हवाई अड्डे पर उड़ान संचालन समय बढ़ाने और हवाई सेवाओं की आवृत्ति में वृद्धि पर चर्चा की गई। केंद्रीय मंत्रियों ने राज्य की मांगों पर सकारात्मक रुख अपनाते हुए हरसंभव सहयोग का आश्वासन दिया।





















