सिद्धिविनायक टाइम्स शिमला। केंद्र सरकार द्वारा मनरेगा योजना के नाम में बदलाव के प्रस्ताव के विरोध में सोमवार को तहसील मुख्यालय सुलह में कांग्रेस कार्यकर्ताओं और स्थानीय लोगों ने जोरदार प्रदर्शन किया। इस विरोध प्रदर्शन की अगुवाई सुलह कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष एवं हिमाचल प्रदेश ग्रामीण एवं कृषि बैंक के चेयरमैन संजय चौहान तथा सुलह विधानसभा क्षेत्र के समन्वयक पुनीत मल्ली ने की। प्रदर्शन के दौरान बड़ी संख्या में कार्यकर्ता और मजदूर वर्ग के लोग केंद्र सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते हुए तहसील परिसर पहुंचे।
यह भी पढ़ें:https://sidhivinayaktimes.com/monitorinsewerage-and-drinking-water-schemedeputy-cm/
सभा को संबोधित करते हुए संजय चौहान ने कहा कि मनरेगा ग्रामीण गरीबों और मजदूरों के लिए आजीविका की सबसे मजबूत गारंटी है और इसके नाम में किया जा रहा बदलाव मजदूरों के अधिकारों पर सीधा प्रहार है। वहीं पुनीत मल्ली ने कहा कि मनरेगा जैसी सामाजिक सुरक्षा योजना के साथ किसी भी प्रकार की छेड़छाड़ को हिमाचल की जनता स्वीकार नहीं करेगी और यदि केंद्र सरकार ने अपना निर्णय वापस नहीं लिया तो आंदोलन को और व्यापक रूप दिया जाएगा। प्रदर्शनकारियों ने मनरेगा का नाम यथावत रखने की मांग करते हुए चेतावनी दी कि यह जनआंदोलन आने वाले दिनों में पूरे प्रदेश में तेज किया जाएगा।





















