सिद्धिविनायक टाइम्स शिमला। शाहपुर विधानसभा क्षेत्र में पेयजल और बुनियादी सुविधाओं को मजबूत करने की दिशा में जलशक्ति विभाग द्वारा बड़े स्तर पर कार्य किए जा रहे हैं। विधायक एवं उपमुख्य सचेतक केवल सिंह पठानिया ने नेरटी में उठाऊ पेयजल योजना के तहत बने नए नलकूप का लोकार्पण करते हुए बताया कि क्षेत्र में लगभग 100 करोड़ रुपये की विकास योजनाएं क्रियान्वित की जा रही हैं। इस नलकूप के शुरू होने से नेरटी पंचायत के तीन गांवों के 1723 लोगों को नियमित और स्वच्छ पेयजल उपलब्ध होगा।
यह भी पढ़ें:https://sidhivinayaktimes.com/overnment-in-ego-constitution-in-crisis-bjp-lashes-out-at-sukhu-go/
उन्होंने कहा कि 2.21 करोड़ रुपये की लागत वाली इस योजना का अधिकांश कार्य पूरा हो चुका है, जिससे वर्षों से चली आ रही पानी की समस्या का समाधान संभव हुआ है। विधायक ने बताया कि शाहपुर में सड़क, बिजली और शिक्षा से जुड़े विकास कार्य भी तेज़ी से आगे बढ़ रहे हैं। कार्यक्रम के दौरान उन्होंने लोगों की समस्याएं सुनीं और कई का समाधान मौके पर ही किया, जबकि शेष मामलों को संबंधित विभागों को शीघ्र कार्रवाई के लिए भेजा गया।





















