सिद्धविनायक टाइम्स शिमला। पूर्व मुख्यमंत्री और नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने नव वर्ष 2026 के मौके पर प्रदेशवासियों को सुख, समृद्धि और स्वास्थ्य की शुभकामनाएं दीं। उन्होंने सभी प्रदेशवासियों द्वारा भेजे गए स्नेहपूर्ण संदेशों और शुभकामनाओं के लिए आभार व्यक्त किया और कहा कि इस समर्थन और अपनत्व ने उन्हें अत्यंत भावुक कर दिया है।
यह भी पढ़ें:https://sidhivinayaktimes.com/hills-craft-takes-center-staghim-msme-fest-fromin-shimla/
जयराम ठाकुर ने कहा कि प्रदेशवासियों का यह स्नेह केवल व्यक्तिगत संदेश नहीं, बल्कि हिमाचल की एकजुटता और उज्जवल भविष्य की सामूहिक कामना का प्रतीक है। उन्होंने आशा जताई कि नया वर्ष सभी के जीवन में नई ऊर्जा, सुख-शांति और समृद्धि लेकर आए। इस अवसर पर नेता प्रतिपक्ष ने लोक भवन जाकर राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ल को भी नव वर्ष की शुभकामनाएं दीं।





















