सिद्धिविनायक टाइम्स शिमला। मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंद्र सिंह सुक्खू ने शिमला में 3 से 5 जनवरी, 2026 तक आयोजित होने वाले हिम एमएसएमई फेस्ट-2026 का उद्घाटन करते हुए कहा कि यह आयोजन प्रदेश के लघु, सूक्ष्म और मध्यम उद्यमों (एमएसएमई) को राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय बाजारों तक पहुँच बनाने का अवसर प्रदान करेगा। उन्होंने बताया कि ‘पहाड़ों का हुनर अब वैश्विक मंच पर’ थीम के तहत आयोजित इस फेस्टिवल का उद्देश्य नवाचार, उद्यमिता और समावेशी विकास को बढ़ावा देना है।
यह भी पढ़ें:https://sidhivinayaktimes.com/cm-offers-prayers-at-tara-promote-religious-tourismocal-livelihood/
मुख्यमंत्री ने कहा कि कार्यक्रम में स्टार्टअप अवार्ड, सम्मान समारोह और सांस्कृतिक संध्या का आयोजन किया जाएगा, जिससे प्रदेश की लोक कला, हस्तशिल्प और महिला उद्यमिता को विशेष प्रोत्साहन मिलेगा। उद्योग मंत्री हर्षवर्धन चौहान ने बताया कि तीन दिन तक फैक्ट्री आउटलेट्स और प्रदर्शनी स्टॉलों के माध्यम से प्रदेश के उत्पाद प्रदर्शित किए जाएंगे और बायर-सेलर मीट, ज्ञान सत्र और नेटवर्किंग के जरिए महिलाओं और ग्रामीण उद्यमियों को नए अवसर प्राप्त होंगे, जिससे हिमाचल की अर्थव्यवस्था को मजबूती मिलेगी।





















