शिमला : ग्रामीण उपमंडल के बनुटी में आज ‘प्रशासन गांव के द्वार’ कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में एसडीएम शिमला ग्रामीण मंजीत शर्मा सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद रहे। अधिकारियों ने लोगों की समस्याएं मौके पर ही सुनीं।
मौके पर सुनी गईं जनसमस्याएं
एसडीएम मंजीत शर्मा ने बताया कि इस कार्यक्रम का उद्देश्य लोगों को सरकारी दफ्तरों के चक्कर लगाने से बचाना है। उन्होंने कहा कि सरकार चाहती है कि आम जनता की समस्याओं का समाधान उनके गांव में ही हो। बिजली, पानी, सड़क, राजस्व और अन्य विभागों से जुड़ी समस्याएं लोगों ने सीधे प्रशासन के सामने रखीं।
इंतकाल मामलों का त्वरित निपटारा
कार्यक्रम के दौरान करीब सात पटवार सर्किलों से जुड़े 60 से अधिक इंतकाल (म्यूटेशन) के मामलों का निपटारा मौके पर ही कर दिया गया। इससे स्थानीय लोगों को काफी राहत मिली।
अधिकारी और जनप्रतिनिधि रहे मौजूद
इस मौके पर तहसीलदार शिमला ग्रामीण संजीव गुप्ता, खंड विकास अधिकारी, पंचायत प्रधान, उप-प्रधान और पंचायती राज संस्थाओं के अन्य जनप्रतिनिधि भी उपस्थित रहे।



















