सिद्धिविनायक टाइम्स शिमला राजकीय उत्कृष्ट वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय अरसू में सोमवार को आयोजित वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह और पूर्व छात्र सम्मेलन ने छात्रों और पूर्व छात्रों दोनों के लिए उत्साह और प्रेरणा का माहौल बनाया। कार्यक्रम में प्रदेश के शिक्षा मंत्री रोहित ठाकुर मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए, जबकि हिमाचल प्रदेश राज्य सहकारी दुग्ध उत्पादक संघ (मिल्कफेड) के अध्यक्ष बुद्धि सिंह ठाकुर विशिष्ट अतिथि थे। अपने संबोधन में मंत्री ने कहा कि यह उनके लिए गर्व की बात है कि उन्हें विद्यालय के पूर्व छात्रों से संवाद करने का अवसर मिला। उन्होंने विद्यार्थियों को उनके उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए बधाई दी और कहा कि सार्वजनिक मंच पर सम्मान मिलने से उनका आत्मविश्वास और बढ़ता है और भविष्य में और बेहतर प्रदर्शन के लिए प्रेरणा मिलती है।
यह भी पढ़ें:https://sidhivinayaktimes.com/allegationchemespokesperson-says-congressharacter-exposed/
रोहित ठाकुर ने विद्यालय की एसएमसी, प्रधानाचार्य और शिक्षकों की भी सराहना की और कहा कि इस तरह के आयोजन वर्तमान छात्रों के लिए प्रेरणास्त्रोत बनते हैं। उन्होंने यह भी बताया कि हिमाचल प्रदेश ने शिक्षा के क्षेत्र में ऐतिहासिक प्रगति की है; आज प्रदेश में 15 हजार से अधिक शिक्षण संस्थान हैं और साक्षरता दर 99 प्रतिशत के साथ हिमाचल देश के अग्रणी राज्यों में शामिल है। मंत्री ने शिक्षकों की नियुक्तियों, आईसीटी लैब्स की स्थापना और स्कूलों के सुदृढ़ीकरण के लिए किए गए प्रयासों का उल्लेख करते हुए कहा कि प्रदेश सरकार शिक्षा की गुणवत्ता और पहुँच को और मजबूत बनाने में लगातार प्रयासरत है। कार्यक्रम में सांस्कृतिक प्रस्तुतियों ने सभी का मन मोह लिया, वहीं मेधावी छात्रों को शैक्षणिक, खेलकूद और सह-पाठ्यक्रम गतिविधियों में उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए पुरस्कार प्रदान किए गए। मंत्री ने पूर्व छात्र सूची पट्टिका का अनावरण भी किया। इस अवसर पर पूर्व विधायक किशोरी लाल सागर, परस राम, बंसी लाल, एसडीएम मनमोहन, उपेंद्र कांत मिश्रा, प्रधानाचार्य योगराज ठाकुर, विद्यालय प्रबंधन समिति, शिक्षकगण, अभिभावक और क्षेत्र के गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।





















