सिद्धिविनायक टाइम्स शिमला शिमला, 29 दिसंबर 2025: मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविन्द्र सिंह सुक्खू ने केंद्र सरकार द्वारा मनरेगा को समाप्त करने के निर्णय को जनविरोधी बताते हुए कहा कि इससे ग्रामीण क्षेत्रों के गरीब और श्रमिक वर्ग को गंभीर नुकसान होगा। उन्होंने रिज मैदान शिमला में महात्मा गांधी की प्रतिमा के समीप अपने मंत्रिमंडल सहयोगियों के साथ धरना देते हुए कहा कि मनरेगा कांग्रेस सरकार की दूरदर्शी सोच का परिणाम था, जिसने ग्रामीण भारत को रोजगार की गारंटी दी। मुख्यमंत्री ने कहा कि पहले पंचायतों की मांग के अनुरूप विकास कार्य तय किए जाते थे, लेकिन नए प्रावधानों से पंचायतों के अधिकार सीमित हो गए हैं।
यह भी पढ़ें:https://sidhivinayaktimes.com/himachal-pradesh-marcheheightsndustriaundeeadership/
उन्होंने बताया कि हिमाचल प्रदेश में मनरेगा के तहत मजदूरी का पूरा बोझ पहले केंद्र सरकार उठाती थी, जबकि अब राज्य सरकार पर भी अतिरिक्त वित्तीय भार डाला जा रहा है। मुख्यमंत्री ने सेब पर आयात शुल्क घटाने के फैसले पर भी आपत्ति जताते हुए कहा कि इससे प्रदेश के बागवानों के हित प्रभावित होंगे। उन्होंने स्पष्ट किया कि कांग्रेस पार्टी जिला और ब्लॉक स्तर पर आंदोलन कर केंद्र सरकार के इन निर्णयों के प्रति जनता को जागरूक करेगी।





















