कुल्लू: भाजपा किसान मोर्चा के कुल्लू और भुंतर मंडल की संयुक्त बैठक आयोजित की गई। बैठक में प्रदेश महामंत्री ज्योति कपूर, विधानसभा प्रत्याशी नरोत्तम ठाकुर और भुंतर मंडल अध्यक्ष फतेह सिंह राणा सहित संगठन के पदाधिकारी उपस्थित रहे।
किसानों के हितों की रक्षा और उनकी बेहतरी के लिए ठोस कदम उठाए जाएंगे
बैठक में किसानों की समस्याओं और उनकी समृद्धि के लिए रणनीतियों पर विस्तार से चर्चा हुई। वक्ताओं ने उन मुद्दों को भी उठाया, जिन पर वर्तमान सरकार की ओर से अपेक्षित ध्यान नहीं दिया गया।
संगठन ने निर्णय लिया कि किसानों के हितों की रक्षा और उनकी बेहतरी के लिए ठोस कदम उठाए जाएंगे। यह बैठक भाजपा किसान मोर्चा की किसानों के प्रति प्रतिबद्धता को दर्शाती है।





















