सिद्धिविनायक टाइम्स शिमला। देहरा, 25 दिसंबर — प्रदेश सरकार की जनकल्याणकारी पहल सरकार गांव के द्वार कार्यक्रम आम जनता को घर-द्वार पर सुविधाएं उपलब्ध करवाने का सशक्त माध्यम बन रहा है। यह विचार विधायक कमलेश ठाकुर ने ग्राम पंचायत ठठलेहड़ में आयोजित कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए व्यक्त किए। उन्होंने कहा कि इस कार्यक्रम का उद्देश्य ग्रामीण क्षेत्रों की समस्याओं का त्वरित समाधान कर लोगों को सरल, सुगम और सुव्यवस्थित सेवाएं प्रदान करना है। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में स्थानीय लोगों ने भाग लिया और सड़क, पेयजल व बिजली से जुड़ी समस्याएं विधायक के समक्ष रखीं। विधायक ने पंचायत आंगन को पक्का करने के लिए एक लाख रुपये देने की घोषणा की तथा बिजली बोर्ड के अधिकारियों को निर्देश दिए कि क्षेत्र में विद्युत आपूर्ति बाधित न हो, विशेषकर बच्चों की परीक्षाओं के दौरान। उन्होंने मार्च माह तक निर्बाध बिजली आपूर्ति सुनिश्चित करने, सिंगल फेज लाइन को थ्री फेज में बदलने, लाइनमेंट सुधारने तथा ठठलेहड़ पंचायत में 100 केवीए ट्रांसफार्मर स्थापित करने की जानकारी दी। इसके साथ ही जल शक्ति विभाग को ओवरहेड टैंक का प्रस्ताव तैयार करने, श्मशान घाट में नल की व्यवस्था करने तथा डिडू–खू नाला श्मशान घाट मार्ग की समस्या के समाधान के निर्देश दिए ।
यह भी पढ़ें:https://sidhivinayaktimes.com/panjab-university-2025-milestones-global-rankings-and-research-excellence/
विधायक ने कहा कि देहरा क्षेत्र में करोड़ों रुपये के विकास कार्य प्रगति पर हैं और क्षेत्र का समग्र विकास उनकी सर्वोच्च प्राथमिकता है। कार्यक्रम के दौरान उन्होंने लोगों की जनसमस्याएं सुनकर संबंधित विभागों को मौके पर ही समाधान के निर्देश दिए और अन्य मांगों को चरणबद्ध रूप से पूरा करने का आश्वासन दिया। कार्यक्रम से पूर्व पंचायत पहुंचने पर स्थानीय लोगों ने विधायक का गर्मजोशी से स्वागत किया। इस अवसर पर विभिन्न विभागों के अधिकारी, पंचायत प्रतिनिधि, जनप्रतिनिधि तथा बड़ी संख्या में क्षेत्रवासी उपस्थित रहे।





















