सिद्धिविनायक टाइम्स शिमला। पूर्व मुख्यमंत्री और नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने प्रदेश में आपदा प्रबंधन और राहत कार्यों को लेकर सरकार की आलोचना करते हुए कहा कि छह महीने बीत जाने के बावजूद बह चुकी सड़कों की मरम्मत नहीं हुई है। ठाकुर ने बताया कि मंडी और आसपास के जिलों में सैकड़ों गांव सड़क संपर्क से कटे हुए हैं, जिससे बुजुर्ग, बीमार और गर्भवती महिलाओं को अस्पताल तक पहुँचने के लिए पालकी या लंबा पैदल मार्ग अपनाना पड़ रहा है। उन्होंने कहा कि जबकि मुख्यमंत्री और प्रशासन संस्थानों को शिफ्ट करने और मुकदमे दर्ज करने में तेजी दिखाते हैं, उतनी ही तत्परता राहत कार्यों में नहीं दिखाई गई।
यह भी पढ़ें:https://sidhivinayaktimes.com/bjp-alleges-congress-govt-foccricket-tournamentsriends-insteapublic/
ठाकुर ने आरोप लगाया कि सरकार ने जश्न और सांस्कृतिक कार्यक्रमों के लिए बजट निकाला, लेकिन आपदा प्रभावितों के लिए आवश्यक अस्थायी आवास और सड़क बहाली पर कोई ठोस कदम नहीं उठाया। उन्होंने चेताया कि सर्दियों के शुरू होने के साथ आपदा प्रभावित लोगों की स्थिति और गंभीर हो जाएगी और तत्काल राहत कार्य, बजट जारी करना और अस्थायी आवास की व्यवस्था करना सरकार की जिम्मेदारी है।





















