सिधिविनायक टाइम्स शिमला। उपमंडलाधिकारी बैजनाथ संकल्प गौतम की अध्यक्षता में आज मंदिर न्यास की बैठक आयोजित की गई, जिसमें मंदिर से जुड़े विकासात्मक और प्रशासनिक मुद्दों पर विस्तृत विचार-विमर्श किया गया। बैठक में खीरगंगा घाट को हरिद्वार की तर्ज पर विकसित करने, श्रद्धालुओं के लिए सुविधाओं को बेहतर बनाने और घाट की संरचना को सुरक्षित रखने के लिए ठोस कार्य योजना तैयार करने पर जोर दिया गया। गौशाला में सुधार कार्य, शौचालय निर्माण और क्षमता वृद्धि के निर्देश भी दिए गए। मंदिर न्यास की पार्किंग व्यवस्था पर चर्चा करते हुए न्यूनतम शुल्क निर्धारण और वाहनों की सुचारु व्यवस्था सुनिश्चित करने के कदम तय किए गए। इसके अलावा, घाट की सीढ़ियों में पानी के रिसाव को तुरंत रोकने और कूहल की मरम्मत शीघ्र पूरा करने का आदेश भी दिया गया।
यह भी पढ़े:- https://sidhivinayaktimes.com/education-ministerhakuroutstanding-students-social-workerinspectjubbal/
जनवरी माह में होने वाले घृतमंडल आयोजन को सफल बनाने के लिए मंदिर सजावट, आवश्यक सामग्री की व्यवस्था और सुरक्षा के दृष्टिगत पुलिस तैनाती के निर्देश दिए गए। एसडीएम ने अधिकारियों और न्यासी सदस्यों को सभी निर्णय समयबद्ध रूप से लागू करने के निर्देश दिए, ताकि श्रद्धालुओं को सुरक्षित और सुव्यवस्थित वातावरण उपलब्ध कराया जा सके। बैठक का संचालन तहसीलदार रमन ठाकुर ने किया, जबकि पुलिस और नगर निगम सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी भी उपस्थित रहे।





















